रमजान के महीने में सफाई व्यवस्था पर दिया जा रहा है ख़ास ध्यान ; हाजी जरीफ

0
17
रमजान के महीने में सफाई व्यवस्था पर दिया जा रहा है ख़ास ध्यान ; हाजी जरीफ
रमजान के महीने में सफाई व्यवस्था पर दिया जा रहा है ख़ास ध्यान ; हाजी जरीफ

रमजान के महीने में सफाई व्यवस्था पर दिया जा रहा है ख़ास ध्यान ; हाजी जरीफ

नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़  ) : वैसे तो पूरे साल ही हम पूरे वार्ड में सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान देते हैं और हमारा प्रयास रहता है खं भी गंदगी ना रहे | इसके लिए हमारी टीम दिन रात काम करती रहती है लेकिन त्योहारों के मौके पर हम और भी सक्रिय हो जाते हैं और हमारा प्रयास यह रहता है कोई भी त्यौहार हो साफ़ सफाई पर पूरा फोकस हमारा रहता है | यह कहना है कबीर नगर वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी हाजी जरीफ का | हाजी जरीफ कहते हैं आजकल रमजान का महिना चल रहा है रमज़ान के पाक महीने में साफ़ सफाई का ख़ास खयाल खासकर मस्जिदों के बाहर की सफाई कराकर चूने और फूलों का छिड़काव कराया गया”।

नमाज से पहले ही सारे वार्ड में विशेष तौर साफ सफाई का कार्य कराया गया”। मस्जिदों के बाहर और सड़कों पर चूने का छिड़काव किया गया। रमज़ान के मद्देनज़र आज खास तौर पर वार्ड की गलियों और सड़कों की साफ़ सफाई कराई गयी। हर रोज़ की तरह वार्ड में साफ़ सफाई का काम चालू है। हाजी जरीफ नें लोगो से अपील की  रास्तों पर कूड़ा न फेंके और अपने इलाके को साफ रखने में हमारी मदद करें। कूड़ा सिर्फ कूड़ा गाड़ी या कूड़ादान में ही डालें, क्षेत्र को साफ सुथरा रखने में सहयोग करें। हाजी जरीफ नें बताया वार्ड को साफ सुथरा रखने की मुहिम लगातार जारी है”। डेंगू और मच्छरों के प्रकोप से क्षेत्रवासियों को सुरक्षित रखने के लिए बारिश से पहले ही मच्छरों की रोकथाम के लिए सारे वार्ड में नालियों और गलियों में कीटनाशक का छिड़काव कराया गया। वार्ड के लोगों को डेंगू व मलेरिया के बचाव प्रति जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here