जेल से सरकार ,आ बैल मुझे मार ,ज्यादा दिन नहीं चलेगी यह रार

0
373
जेल से सरकार ,आ बैल मुझे मार ,ज्यादा दिन नहीं चलेगी यह रार
जेल से सरकार ,आ बैल मुझे मार ,ज्यादा दिन नहीं चलेगी यह रार

जेल से सरकार ,आ बैल मुझे मार ,ज्यादा दिन नहीं चलेगी यह रार

-अश्वनी भारद्वाज –

नई दिल्ली ,वैसे तो हैडलाइन में ही सारी कहानी खत्म होती दिख रही है लेकिन हमें अपने पाठकों को थोड़ा विस्तार से बताना होगा | पिछले तीन चार आर्टिकल हमनें सुनीता केजरीवाल और अरविन्द केजरीवाल पर क्या लिख डाले हमारे मित्र पूछने लगे पंडित जी आखिर माजरा क्या है | आपकी आम आदमी
पार्टी से सहानुभूति क्यों बढ़ती जा रही है | नहीं भाई ऐसा नहीं है , हमारे लिए आम यों या खास सब एक समान है | बस बात इतनी सी है हम सही को सही और गलत को गलत लिखने का साहस रखते है |

अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी और सुनीता केजरीवाल की ताजपोशी पर हमने खुलकर अपने विचार आप सभी से साझा किये थे | हमने यह भी साझा किया था सुनीता केजरीवाल को जनता की काफी सहानुभूति मिलने के आसार है | लेकिन चार रोज पहले यह भी लिखा था अरविन्द नें जेल से सरकार चलाने की जिद्द नहीं छोड़ी तो ना केवल उन्हें बल्कि उनकी पार्टी को भी भारी पड़ेगा | केंद्र सरकार बड़े से बड़ा निर्णय ले सकती है जो राष्ट्रपति शासन तक भी पहुंच सकता है | और पार्टी के विधायक उनकी गैर मौजूदगी में एकजुट रह पायेगें या नहीं इसमें भी संदेह है |

आबकारी मामले में हुई दो नई एंट्री आतिशी और सौरभ क्या गुल खिलाएंगी यह भी देखना होगा | दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी नें कल एक बड़ा खुलासा करने का दावा किया है वह क्या होगा भी कईयों की नीदं उड़ाने वाला है | केजरीवाल को हमने याद दिलाया था यदि वे शतरंज के खिलाडी हैं तो सामने वाले भी कब्बडी नहीं खेलते | कुल मिलाकर अरविन्द केजरीवाल यह भूल जाएं कि उन्हें जेल से सरकार चलाने की अनुमति मिलेगी | इसीलिए हम अरविन्द को
मशविरा दे रहे हैं छोड़े जिद्द और दें दें ईस्तीफा, विधायक दल का नेता चुनवा दें सुनीता केजरीवाल को | अन्यथा कहीं ऐसा ना हो कि ना तो खुदा मिले और ना ही विलासे सनम | आपके विधायक बागी हो गए तो बाजी आपके हाथ से निकल जायेगी | आज बस इतना ही …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here