उत्तर पूर्वी दिल्ली में अभी करने है बहुत सारे काम : मनोज तिवारी

0
183
उत्तर पूर्वी दिल्ली में अभी करने है बहुत सारे काम : मनोज तिवारी
उत्तर पूर्वी दिल्ली में अभी करने है बहुत सारे काम : मनोज तिवारी

उत्तर पूर्वी दिल्ली में अभी करने है बहुत सारे काम : मनोज तिवारी

एक दशक में समझ गया हूँ पूरे क्षेत्र को
– अश्वनी भारद्वाज –

नई दिल्ली ,दस साल के अपने कार्यकाल में मैंने उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में इतने सारे काम करा दिए हैं जो पिछले बीस सालों में भी नहीं हो पाए थे | और मैं यह भीं नहीं कहना चाहता कि मेरे पूर्ववर्ती सांसदों ने कुछ नहीं किया | यह कहना है उत्तर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी सांसद मनोज तिवारी का | मनोज तिवारी अपने चुनावी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वीर अर्जुन कार्यालय पहुंचे थे | मनोज तिवारी भाजपा हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहते हैं तीसरी बार पार्टी नें मेरे कार्यों को देखते हुए ही मुझे एक बार फिर से सेवा करने का मौका दिया है | उल्लेखनीय है भाजपा नें इस बार राजधानी दिल्ली सात लोकसभा सीटों में से केवल मनोज तिवारी को ही रिपीट किया बाकी सभी छह सांसदों की टिकट काट दी गई |

मनोज कहते है मैंने अपने पिछले कार्यकाल में जो कुछ किया उस पर तो लंबी चौड़ी किताब लिखी जा सकती है | मुझे विरासत में बहुत समस्याएं मिली थी जिनमें अतिक्रमण और जाम सबसे बड़ी समस्या थी इसे हल करने के लिए मैंने पूरी ताकत लगाई और कामयाबी भी मिली ,सिग्नेचर ब्रिज से ले कई फ्लाई ओवर के कामों को गति दी | जहां तक अगले कार्यकाल का सवाल है हमारा टार्गेट है और वह हमें हर हालत में पूरा करना है | मनोज तिवारी नें नेशनल हाईवे संख्या 709 बी का निर्माण कार्य पूरा कर जनता को समर्पित करने की बात कही . यमुना रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य पूरा कर जनता को समर्पित करने का भी जिक्र किया | मनोज तिवारी ने मुकुंदपुर बुराड़ी में 33 एकड़ जमीन पर झील पार्क एवं खेल का मैदान की योजना बनाकर कार्य शुरू करवाने का जिक्र किया. शाहदरा केंद्रीय विद्यालय भवन छात्र-छात्राओं को समर्पित करने के बाद खजूरी और बुराड़ी के केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू करवाने की भी बात कही |

मनोज तिवारी किन कामों को देंगे प्राथमिकता के जवाब में कहा कि दिलशाद गार्डन में बन रहे ओपन स्टडी सेंटर को छात्र-छात्राओं के लिए जल्द ही समर्पित करेंगे. जगतपुरी विस्तार में 2000 सीटिंग कैपेसिटी का उत्सव पंडाल बनवाने की भी बात कही. इसके अलावा गोपालपुर गांव में 10 एकड़ का पार्क बनाकर तैयार करना, झड़ौदा माजरा में ऑडिटोरियम का निर्माण करवाना, सोनिया विहार का पुस्ता रोड डबल करवाने का संकल्प लिया | इसके अलावा भी कुछ नई योजनाएं बनाने की बात उन्होंने कही |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here