नागरिकता संशोधन लागू कर प्रधानमन्त्री ने संकल्प पत्र में किया वादा पूरा : विनीत जैन

0
25
नागरिकता संशोधन लागू कर प्रधानमन्त्री ने संकल्प पत्र में किया वादा पूरा : विनीत जैन
नागरिकता संशोधन लागू कर प्रधानमन्त्री ने संकल्प पत्र में किया वादा पूरा : विनीत जैन

नागरिकता संशोधन लागू कर प्रधानमन्त्री ने संकल्प पत्र में किया वादा पूरा : विनीत जैन

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : आखिर वह दिन आ ही गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना एक और वादा पूरा कर दिया और देश में नागरिकता संशोधन लागू कर दिया गया | यह कहना है शाहदरा जिला भारतीय जनता पार्टी मीडिया सेल के संयोजक विनीत जैन का | विनीत जैन कहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते है उसे पूरा करते है | विनीत जैन कहते है इस अधिसूचना के जारी होने के बाद शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी और यह नियम सभी धर्मों के शरणार्थियों के लिए बनाया गया है ना की केवल किसी एक धर्म के लोगो के लिए | इस अधिनियम से गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भी नागरिकता मिलेगी |

विनीत जैन कहते है पूरा देश ही नहीं पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है क्योंकि सभी जानते है मोदी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं | मोदी का हर फैसला देश हित में एवं हर समाज के उत्थान के लिए होता है क्योंकि मोदी देश के 140 करोड़ लोगो को अपना परिवार मानते है परिवार का मुखिया होने के नाते परिवार के हर सदस्य की जरूरत का ख्याल रखना वो अपना कर्तव्य मानते है। विनीत जैन ने कहा जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने है देश विकास की नई ऊंचाई छू रहा है देश विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बनकर तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है भ्रष्टाचार पर कड़े कदम उठाने के कारण भ्रष्टाचार के मामले बहुत कम हुए है।

विनीत जैन ने कहा मोदी जी ने महिलाओं का सम्मान करते हुए उन्हे उज्जवला योजना के माध्यम से 12 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए, उन्हे खुले में शौच से बचाकर इज्जत घर दिए,पक्के मकान में सहायता,रोजगार के लिए आर्थिक सहायता,3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा,घरेलू गैस की कीमतों में 100 रुपए कम किए,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के माध्यम से लड़कियों की संख्याओं के अनुपात में आ रही कमी को दूर किया।मोदी जी के नेतृत्व में हाईवे के निर्माण में रिकॉर्ड तोड़ गति आई है 2 लाइन से छोटा हाईवे बनना बीते जमाने की बात हो गई है अब 4 लाइन से 8 लाइन 16 लाइन के हाईवे बन रहे है इस साल नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है चालू वित्त वर्ष में 13,813 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का संकल्प है जो किसी भी एक वित्त वर्ष में एनएच का सबसे लंबा निर्माण होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here