लाखों लोग पहुंचे हनुमंत कथा सुनने : मनोज तिवारी

0
129
लाखों लोग पहुंचे हनुमंत कथा सुनने : मनोज तिवारी
लाखों लोग पहुंचे हनुमंत कथा सुनने : मनोज तिवारी

लाखों लोग पहुंचे हनुमंत कथा सुनने : मनोज तिवारी

   * कई नामचीन हस्तियाँ भी पहुंची

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के द्वारा आयोजित बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री  की हनुमंत कथा सुनने के लिये बड़ी तादाद में  श्रद्धालु पहुंचे खचाखच भरे पंडाल में मौजूद कई सिद्ध पीठ मतों के महंतों संतों के सानिध्य में बालाजी के भक्तों ने हनुमंत कथा का श्रवण किया तो पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भक्तों के मन को छूने वाले प्रसंग प्रस्तुत कर प्रेरित प्रवचन दिए इस अवसर पर आशीर्वाद लेने के लिए मंच पर सांसद मनोज तिवारी की पत्नी सुरभि तिवारी भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ अभिनेत्री आम्रपाली दुबे सिने स्टार रवि किशन सपत्निक मंच पर पहुंचे  और सभी ने भजन गुनगुना कर उपस्थित  श्रद्धालुओं के मन को छुआ कथा की शुरुआत में किसानों एवं स्वच्छता कर्मियों ने आरती में भाग लिया तो समापन के बाद महिलाओं ने भगवान की आरती की इस अवसर पर कई सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखलोग एवं कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में 7 दिन की भागवत कथा करने का बचन उपस्थित लाखों भक्तों को दिया  प्रवचन देते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा की दैनिक जीवन में काम काज जरूरी है लेकिन समय निकालकर राम काज भी करना चाहिए तभी रामराज्य की स्थापना होगी किसी भीसत्कार्य की सिद्धि के लिए बुद्धि बल और विवेक की आवश्यकता होती है लेकिन कई बार विवेक के बगैर बल और बुद्धि भी निरर्थक हो जाती है विवेक चलता के लिए सत्संग के श्रवण की आवश्यकता है और सत्संग संतों के सानिध्य में शिक्षा से हासिल होता है और संत वह है जो भगवंत में रमा हो और हनुमंत लाल में वह सारे गुण विद्यमान थे जो हर कार्य की सिद्धि के लिए जरूरी होते हैं बाल से रक्षा बुद्धि से कार्य और विवेक से निर्णय लेने वाला व्यक्ति हमेशा विजय का वर्णन कर यश पता है इसलिए हमें राम भक्त हनुमान की आराधना करनी चाहिए क्योंकि जहां हनुमान है वहां राम स्वयं विराजमान है उन्होंने सत्संग के कई प्रसंगों से भक्तों के मन को भाव विभोर किया और भक्तों ने भी गगन भेदी सीताराम के जयकारे लगाकर प्रवचन का सम्मान किया

हनुमंत कथा के मुख्य यजमान उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आप लोगों का उत्साह बताता है की भक्ति का भाव बड़ा है और हर बड़ी ,से बड़ी बाधा भक्ति भाव को रोकने में नाकाम होती है इतनी बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति यह बताती है कि आपके हृदय में राम मन में हनुमंत कथा की भक्ति के सामने बारिश भी बाधा नहीं बन सकी उन्होंने कहा कि आयोजन समिति कल के दिव्य दरबार में भक्तों के लिए सुचारु व्यवस्था कर शासन एवं प्रशासन की मदद से मैदान एवं रास्ते की स्थिति को सुधार कर सुगम बनाएगी ताकि कल की कथा और दिव्य दरबार में आपको कोई असुविधा न हो |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here