घर घर हो खुशहाली तभी है सच्ची दिवाली : अमित मिश्रा

0
50

घर घर हो खुशहाली तभी है सच्ची दिवाली : अमित मिश्रा

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : सरस्वती एजुकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में 8 दिवसीय दीपक सजाने का प्रशिक्षण उन बच्चों को दिया गया जिनमे हुनर तो भरपूर है बस दिशा देने की जरूरत है। संस्था अध्यक्ष एडवोकेट अमित मिश्रा ने बताया कि हमने ऐसे बच्चो को चिन्हित किया है जो हुनरमंद है उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान साधारण से दिखने वाले दीपक को इतनी खूबसूरती से सजाया की मानो किसी चित्रकार ने अपना हुनर दियो पे उतार दिया हो।उन्होने बताया 2000 दियो को 100 बच्चों के द्वारा सजाया गया और फिर संस्था ने उन सजे ,हुए दीपकों के साथ चॉकलेट,जूस और मिठाई को मिलाकर एक पैक बनाया और फिर उन्ही बच्चों में वितरित कर दिया गया। अपने द्वारा बनाये दियो के साथ गिफ्ट पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। घर घर हो खुशहाली तभी है सच्ची दीवाली इस पर अमल करते हुए हर वर्ष हमारा यह प्रयास होता है कि हम अपने आस पास के हर उस जरूरतमंद बच्चे तक पहुचे और उसकी खुशियो के लिए प्रयास करें ।

सरस्वती एजुकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में 8 दिवसीय दीपक सजाने का प्रशिक्षण उन बच्चों को दिया गया जिनमे हुनर तो भरपूर है बस दिशा देने की जरूरत है। संस्था अध्यक्ष एडवोकेट अमित मिश्रा ने बताया कि हमने ऐसे बच्चो को चिन्हित किया है जो हुनरमंद है उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान साधारण से दिखने वाले दीपक को इतनी खूबसूरती से सजाया की मानो किसी चित्रकार ने अपना हुनर दियो पे उतार दिया हो।उन्होने बताया 2000 दियो को 100 बच्चों के द्वारा सजाया गया और फिर संस्था ने उन सजे हुए दीपकों के साथ चॉकलेट,जूस और मिठाई को मिलाकर एक पैक बनाया और फिर उन्ही बच्चों में ,वितरित कर दिया गया। अपने द्वारा बनाये दियो के साथ गिफ्ट पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। घर घर हो खुशहाली तभी है सच्ची दीवाली इस पर अमल करते हुए हर वर्ष हमारा यह प्रयास होता है कि हम अपने आस पास के हर उस जरूरतमंद बच्चे तक पहुचे और उसकी खुशियो के लिए प्रयास करे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here