स्टीव स्मिथ चोटिल कलाई के साथ एशेज खेले, वर्ल्ड कप से पहले फिटनेस अपडेट सामने आया

0
25

स्टीव स्मिथ चोटिल कलाई के साथ एशेज खेले, वर्ल्ड कप से पहले फिटनेस अपडेट सामने आया

स्टीव स्मिथ ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले बताया कि उन्होंने एशेज़ 2023 के आखिरी तीन टेस्ट चोटिल कलाई के साथ खेले थे. ये ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.

भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ी मुश्किल आ खड़ी हुई है. टीम के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने एशेज़ के आखिरी तीन टेस्ट चोटिल कलाई के साथ खेले थे. ये ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप से पहले बड़ा झटका हो सकता है. स्मिथ वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य बल्लेबाज़ों में से एक होंगे.

हालांकि उम्मीद की जा रही है कि स्मिथ भारत में खेले जाने वाले मेगाटूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या स्मिथ वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे या नहीं. स्मिथ की इंजरी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐसा भी किया जा सकता है कि शुरुआती कुछ मैचों में स्मिथ को अच्छी तरह के रिकवर होने का वक़्त दिया जाए और वे कुछ मैच मिस करें.

एशेज़ 2023 में अच्छी लय में थे स्मिथ

एशेज़ 2023 में स्टीव स्मिथ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज़ थे. उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 37.30 की औसत से 373 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे. स्मिथ के बल्ले से 43 चौके और 2 छक्के निकले थे.

2019 वर्ल्ड कप में ऐसा रहा था स्मिथ का प्रदर्शन

बता दें कि 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने 10 मैचों की 10 पारियों में 37.90 की औसत से 379 रन जोड़े थे, जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए थे.

अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 

बता दें कि स्मिथ अब तक 102 टेस्ट, 142 वनडे और 63 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट की 181 पारियों में उन्होंने 58.62 की औसत से 9320, वनडे में 126 पारियों में 44.5 की औसत से 4939 और टी20 इंटरनेशनल की 51 पारियों में 25.2 की औसत एवं 125.22 के स्ट्राइक रेट से 1008 रन बना लिए हैं. स्मिथ अब तक कुल 44 शतक जड़ चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here