MCD स्कूल में टीचर ने की हैवानियत की हदे पार, बच्ची को पहली मंजिल से फेंका

0
65

दिल्ली के करोल बाग के एक MCD स्कूल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल विद्यालय की टीचर ने एक कक्षा पांच की छात्रा को पहली मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया। छात्रा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं महिला शिक्षक पर IPC की धारा 307 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि शिक्षक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने कहा कि करीब 11:15 बजे डीबीजी रोड के बीट अधिकारी को सूचना मिली कि डीबीजी रोड स्थित एक स्कूल की इमारत की पहली मंजिल की कक्षा से एक बच्चे को फेंक दिया गया है। घटना के वक्त लोग जमा हो गए हैं। जब स्टेशन हाउस अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया और छात्रा को अस्पताल ले गए।

बताया जा रहा है कि गीता देशवाल नाम की शिक्षिका ने पहले छात्र को कागज काटने वाली कैंची से मारा। फिर उसे कक्षा की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने पता लगाया है कि बच्ची के सिर पर गहरी चोट आई है। डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है। और अब उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस ने इसके बाद आरोपी टीचर को हिरासत में ले कर तफ्तीश शुरू कर दी है। स्कूल में दूसरे टीचरों की गवाही और आरोपी टीचर के पिछले रिकॉर्ड के बारे में पता लगाने के बाद पुलिस ने दफा 307 में मामला दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here