T20 WC 2022: भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हराया, पाकिस्तान 1 रन से हारा

0
83

भारत ने सुपर-12 राउंड के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 53 रन की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली 44 गेंदों में 62 रन और सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 51 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 123 रन ही बना सकी। नीदरलैंड की ओर से टिम प्रिंगल ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला। इस जीत के साथ टीम इंडिया सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 में पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत के दो मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश की टीम दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। भारत का अगला मुकाबला अब 30 अक्तूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में होगा। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की हाफ सेंचुरी की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे। भारत की तरफ से सर्वाधिक 62 रनों की पारी विराट कोहली ने खेली। वह अंत तक आउट नहीं हुए। कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 53 जबकि सूर्यकुमार यादव ने 51 रनों की पारी खेली। टी20 वर्ल्ड कप में सूर्या की यह पहली हाफ सेंचुरी है।  पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 82 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ भी नाबाद 62 रनों की पारी खेली। उन्होंने केवल 44 गेंदों पर 62 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने पहले रोहित के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 तो सूर्यकुमार यादव के साथ 95 रनों की साझेदारी की। पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 82 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ भी नाबाद 62 रनों की पारी खेली। उन्होंने केवल 44 गेंदों पर 62 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने पहले रोहित के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 तो सूर्यकुमार यादव के साथ 95 रनों की साझेदारी की। भारत द्वारा मिले 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम पहले ओवर से ही दबाव में दिखी। भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले में अपने दोनों ओवर मेडन किए और एक विकेट भी चटकाया। विक्रमजीत 9 गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए। मैक्स 10 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नीदरलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसके कारण टीम भारत के टारगेट तक नहीं पहुंच सकी। भारत के लिए भुवनेश्वर, अर्शदीप, अक्षर पटेल, अश्विन को दो-दो विकेट मिला। इस जीत के साथ भारत ग्रुप दो में 4 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है और उसका नेट रन रेट +1.425 पहुंच गया है, जो ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका के बाद सबसे बेहतर है।

पाकिस्तान 1 रन से हारा

किस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022  में लगातार दूसरा मैच हार गया है। जिम्बाब्वेके खिलाफ सुपर-12 के 24वें मैच में पाकिस्तान एक रन से हार गया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 130 रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम आखिरी ओवर तक लड़ाई की लेकिन अंत में 129 रन ही बना पाई। टीम को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 3 रन चाहिए थे लेकिन शाहीन अफरीदी एक ही रन बना पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here