मुरैना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 4 लोगों की मौत

0
93

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बामोर थाना इलाके के जेतपुरा गांव में दो मंजिला इमारत में स्थित पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के कारण चार लोगों की मौत हो गई। इनमें एक महिला, एक बच्चा और दो पुरुष शामिल हैं। इस हादसे में आधा दर्जन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। सूचना मिलने पर तत्काल प्रशासन और पुलिस की टीम भी लेकर मौके पर पहुंच गई है और मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है। मलबे से निकाले गए चार लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है की पड़ोस में चार मकानों की दीवारों में भी दरारें आ गईं। घटना में जमील खां की पत्नी अन्नाो खान उम्र 38 वर्ष व 8 साल की बेटी जोया खान की मौत हो गई। बाहर बनी दुकान में निर्मल जैन किराना की दुकान करता है। यहां सामान लेने आया 7 वर्षीय विजय पुत्र दिलीप प्रजापति व 42 वर्षीय जितेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र महेन्द्र सिंह गुर्जर (मकान मालिक भूरा सिंह का भतीजा) भी जान गंवा बैठा। जमील खान के अलावा उसके चार बेटे सईद उम्र 20 वर्ष, आमीन उम्र 18 वर्ष, अरमान खान उम्र 12 वर्ष, नवीन उम्र 10 वर्ष और किराना दुकान संचालक निर्मल जैन गंभीर घायल है। 41 साल का जमील खान करीब 14 साल से बानमोर में रह रहा है, वह हर दीपावली पर पटाखे बनाने का काम करता है। इसके बाद खदानों पर पत्थर काटने का ठेका लेता है। इस काम में जिलेटिन का उपयोग होता है। मकान में जितना तेज धमाका हुआ है, वह पटाखों से नहीं हो सकता। संदेह जताया जा रहा है, कि जमील खान जिलेटिन घर में भी रखता था। संभवत: जिलेटिन में ही धमाका हुआ। हालाकि जमील खान ने पुलिस को पटाखों में ही विस्फोट बताया है। चंबल आईजी राजेश चावला ने फोरेंसिक विशेषज्ञ, एफएसएल और फायर एक्सपर्ट को जांच के लिए बुलाया है। कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने बताया कि घर में पटाखे बनाने वाला बारूद रखा था, लेकिन इतना खतरनाक विस्फोट पटाखे के बारूद से नहीं हो सकता, आशंका है कि जिलेटिन के कारण यह हादसा हुआ है। हम इसकी जांच करवा रहे हैं, जहां से यह बारूद व जिलेटिन लाता है, इसकी जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here