कबड्डी ख‍िलाड़‍ियों का टॉयलेट में रखा भोजन खाने का वीड‍ियो वायरल, अफसर हुए सस्‍पेंड

0
94

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कबड्डी खिलाड़ियों को शौचालय में रखा भोजन खाने के कुछ वीडियो वायरल हैं। इस मामले में राज्य सरकार ने संज्ञान लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर के स्पोर्ट्स ऑफिसर अनिमेष सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एडीएम फाइनेंस एंड रेवन्यू रजनीश कुमार मिश्रा को घटना की जांच के आदेश दिए हैं। खेल निदेशालय ने भी जिलाधिकारी से जवाब मांगा है। ये वीडियो अंबेडकर स्पोर्ट स्टेडियम का है. जिसमें राज्य कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने सहारनपुर आईं महिला खिलाड़ियों को शौचालय में खाना परोसा गया है। महिला खिलाड़ी शौचालय से खाना ले जाते हुए भी दिखाई दे रही हैं। बता दें कि प्रतियोगिता का उद्घाटन पिछले हफ्ते हुआ था और खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था स्टेडियम में ही की गई है। भोजन स्वीमिंग पूल परिसर में तैयार किया जा रहा है। वहीं कच्चा राशन चेंजिंग रूम और शौचालयों में रखा गया है। वहीं भोजन तैयार करने के बाद भी उसे शौचालय में रखवा दिया। चावल की बड़ी परात और पूड़ियां कागज पर शौचालय के फर्श पर रखी दिखाई दी। बता दें कि यूपी खेल निदेशालय की देखरेख में यूपी कबड्डी संघ के द्वारा राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिकाओं की प्रतियोगिता डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम करवाई जा रही है। जिसमें 16 मंडलों और एक खेल छात्रावास की कुल 17 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी सहारनपुर को दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here