एक मैच में ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बने सूर्यकुमार

0
157

हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में भारत के सूर्यकुमार यादव शानदार लय में थे। 14वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए सूर्या ने तूफानी अंदाज में रन बनाए और 26 गेंद में 68 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी के चलते भारतीय टीम ने लगभग 40 रन ज्यादा बनाए और यही रन जीत का अंतर साबित हुए। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए थे। इसके जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम 152 रन ही बना पाई और यह मैच 40 रन से हार गई। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट के अगले राउंड में पहुंच गई है। इस तूफानी पारी के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। एशिया कप के किसी टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वो पहले नंबर पर हैं। किसी पारी के आखिरी पांच ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ सूर्यकुमार ने आखिरी पांच ओवरों में 53 रन बनाए। वहीं, विराट ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी पांच ओवरों में 49 रन बनाए थे। इस मामले में युवराज सिंह अभी भी पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी पांच ओवरों में 58 रन जड़ दिए थे। सूर्यकुमार यादव ने पीछे की तरफ शॉट खेलने को लेकर कहा कि मैंने उन शॉट्स के लिए अभ्यास नहीं किया है। जब मैं छोटा था तब अपने दोस्तों के साथ काफी रबर बॉल क्रिकेट खेलता था और ये शॉट्स वहीं से आए हैं। बल्लेबाजी के लिए आने से पहले मैंने रोहित और ऋषभ से बात की थी कि मैं टेम्पो को ऊपर ले जाने का प्रयास करते हुए स्कोर 170-175 तक लेकर जाना चाहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here