लॉकर की जांच पूरी, बैंक से बाहर आकर सिसोदिया बोले-कुछ नहीं मिला

0
119
दिल्ली में स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर डिप्टी CM मनीष सिसोदिया बोले- ऐसे स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई
दिल्ली में स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर डिप्टी CM मनीष सिसोदिया बोले- ऐसे स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के वसुंधरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर की आज सीबीआई की टीम ने जांच की। सीबीआई की टीम से पहले मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी के साथ अपने लॉकर की चाबी लेकर वसुंधरा चार स्थित मेवाड़ कॉलेज के अंदर पीएनबी की शाखा में पहुंच गए थे। सिसोदिया से बैंक के अंदर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए गए है। इसके बाद वह बाहर आए और मीडिया से बात करते हुए बताया कि सीबीआई की जांच में कुछ नहीं मिला है। सिसोदिया ने कहा था कि, ‘कल सीबीआई हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है। 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे के छापे में कुछ नहीं मिला था। लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। सीबीआई का स्वागत है। जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा। मुझे एक झूठे मामले में आरोपी बनाया गया है, ताकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोका जा सके, जो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर उभरे हैं। मेरे घर पर सीबीआई की रेड की गई थी तो मेरी पत्नी बैंक लॉकर की चाबी ले गए थे। आज उसकी जांच की गई। जैसे मेरे घर पर कुछ नहीं मिला वैसे ही लॉकर से भी नहीं मिला। पत्नी और बच्चों के कुछ 70-80 हजार रुपए की जूलरी थी। प्रधानमंत्री जी की सारी जांच में मेरा परिवार पाक साफ निकला है। इससे पहले 19 अगस्त को मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने 14 घंटे तक तलाशी ली थी। सीबीआई ने उनके घर से कुछ दस्तावेज और डिवाइस अपने कब्जे में लिया था। सीबीआई ने उनके लॉकर को भी सीज करा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here