फिर जालोर जैसी घटना, टीचर की पिटाई से दलित छात्र अस्पताल में भर्ती

0
159

राजस्थान के जालोर जिले में दलित छात्र की स्कूल में मौत के बाद, सीमावर्ती बाड़मेर जिले में भी एक शिक्षक द्वारा 7वीं क्लास में पढ़ने वाले दलित छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है। शिक्षक द्वारा मारपीट के बाद छात्र को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस आरोपी शिक्षक अशोक माली को थाने ले गई है। मिली जानकारी के अनुसार अध्यापक द्वारा मारपीट करने से बच्चे के सिर और पेट मे चोट आई है। बच्चे का भाई, जो उसी स्कूल में पढ़ता है, ने स्कूल के दूसरे अध्यापकों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद एक महिला अध्यापिका बच्चें को अस्पताल ले गयी। अस्पताल में भर्ती बच्चे का उपचार कर रहे डॉक्टर दिलीप चौधरी ने बताया कि बच्चा पेट और सिर में दर्द की शिकायत कर रहा है, लेकिन कोई गंभीर चोट नही है, बच्चे की हालत ठीक है। लेकिन एहतियातन सिटी स्कैन और सोनोग्राफी कार्रवाई जा रही हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चे के परिजन और दलित नेता जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली थाने के एसएचओ गंगाराम खावा के मुताबिक बच्चे के परिजन के रिपोर्ट के आधार पर जांच मामले की जांच की जाएगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं शिक्षा विभाग मामले की जांच में जुट गया है। कोतवाली एसएचओ गंगाराम का कहना है कि अस्पताल पहुंचकर बच्चे के बयान लिए है। बयानों के आधार पर टीचर को थाने बुलाया गया है। टीचर से पूछताछ कर रहे हैं। अभी तक कोई रिपोर्ट मिली नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here