पीएम मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाले दल से मुलाकात की, कहा- भारतीय खेलों का स्वर्ण युग अभी शुरू हुआ है

0
110

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने आवास पर राष्ट्रमंडल खेलों 2022 भारतीय दल की मेजबानी की और देश को गौरवान्वित करने में एथलीटों के योगदान की प्रशंसा की। पीएम मोदी ने कहा कि खेलों में हमारे एथलीटों की उपलब्धियों पर पूरे देश को गर्व है। इस दौरान उन्होंने अनुभवी शरत कमल, पीवी सिंधू, मीराबाई चानू और बजरंग पूनिया समेत मेडल जीतने वाले सभी एथलीटों की जमकर सराहना की। इसके अलावा जिन्होंने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेकर भारत के लिए पदक जीता प्रधानमंत्री ने उनकी भी तारीफ की। भारतीय खिलाड़ियों ने बर्मिघम खेलों में 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज समेत 61 मेडल जीते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2 दिन बाद देश आजादी के 75 वर्ष पूरा करने वाला है। एक गर्व की बात है कि देश आप सभी की मेहनत से एक प्रेरणादायक उपलब्धि के साथ आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में देश ने खेल के मैदान में दो बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की है। कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ-साथ देश ने पहली बार शतरंज ओलंपियाड का आयोजन किया, न केवल सफल आयोजन किया बल्कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया। आप सभी जब वहां मुकाबला कर रहे थे, हिन्दुस्तान में करोड़ों भारतीय ‘रतजगा’ कर रहे थे। देर रात तक आपके हर एक्शन पर देशवासियों की नजरें थीं। कितने ही लोग बार-बार जाकर स्कोर चेक करते थे। खेलों के प्रति आकर्षण बढ़ाने में आप सब की भूमिका है और आप सभी बधाई के पात्र हैं। इस बार हमारे प्रदर्शन का ईमानदार आंकलन सिर्फ पदकों की संख्या से करना सही नहीं है। हमारे कई खिलाड़ी कांटे की टक्कर देकर आये, जो पदक से कम नहीं है। जो 0.1 सेंटीमीटर, 0.1 सेकंड का फासला रह गया, उसमें हम सुधार कर लेंगे। यह मेरा आप पर विश्वास है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here