एशियन गेम्स का आयोजन अब होगा अगले साल, OCA ने नई तारीखों का किया ऐलान

0
138

एशियन गेम्स का आयोजन अब इस साल नहीं बल्कि अगले साल यानि 2023 में किया जाएगा। ये खेल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। 19वें एशियाई खेलों का आयोजन इस साल 10 से 25 सितंबर तक होना था लेकिन चीन में कोरोना वायरस मामले के बढ़ने के बाद इस साल छह मई को इन खेलों को स्थगित कर दिया गया था। एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) ने आज इसकी घोषणा की। ओसीए की तरफ से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया, इन खेलों को लेकर टास्क फोर्स ने चीनी ओलंपिक समिति और हांगझू एशियाई खेलों की आयोजन समिति के अलावा अन्य हितधारकों के साथ आयोजन की नई तारीखों पर काफी चर्चा की। इन सभी के साथ मिलकर किए गए विचार-विमर्श के बाद सभी के बीच इन तारीखों को लेकर आम सहमति बनी। Asian Games 2022 new date announced photo twitter

इस दौरान इस बात को लेकर भी ध्यान रखा गया है कि एशियन गेम्स की नई तारीखें किसी और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेलों के साथ तारीखें टकराव न हो। एशियाई खेलों को स्थगित करने की घोषणा के बाद ओसीए ने नई तारीखों के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया था। टास्क फोर्स ने चीनी ओलंपिक समिति, हांग्जो एशियाई खेलों की आयोजन समिति और अन्य हितधारकों के साथ चर्चा की और 2023 के सितंबर-अक्टूबर में इसे कराने की सिफारिश की थी। आयोजकों ने दावा किया कि एशियाई खेलों की तारीख किसी अन्य बड़े आयोजन से नहीं टकरायेंगी लेकिन 2023 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप की तारीख इस स्पर्धा की शुरुआती तिथि से टकरा रही है। ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धा विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन रूस के कार्सनोयार्क्स में 16 से 24 सितंबर तक होगा। भारतीय पहलवानों को बहुत कम समय के अंदर रूस से चीन पहुंचना होगा।

https://pbs.twimg.com/media/FYBzrDSUcAEiR3Y?format=jpg&name=900x900

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here