महिला हॉकी विश्व कप में भारत ने कनाडा को 3-2 से हराया

0
122

भारतीय महिला हॉकी टीम ने शूटआउट में कप्तान सविता पुनिया की वीरता के बल पर कनाडा को हराकर एफआईएच हॉकी महिला विश्व कप स्पेन और नीदरलैंड में अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत और कनाडा के बीच खेले गए मैच में नियमन समय तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था, लेकिन भारतीय टीम ने कनाडा को शूटआउट में 3-2 से मात देकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। मैच टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर था। भारतीय टीम ने शूटआउट में कनाडा को 3-2 से हराया और टूर्नामेंट के 9-12वें स्थान पर जगह बनाई। स्पेन के खिलाफ क्रॉसओवर मैच में 0-1 से हारने के बाद भारत ने इस जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। कनाडा के लिए मैडलिन सेको ने 11वें मिनट में गोल किया, जबकि भारत के लिए सलीमा टेटे ने 58वें मिनट में गोल किया, जिससे भारत 1-1 की बराबरी पर आ गया। कनाडा ने शूटआउट की बेहतरीन शुरुआत की और गोलकीपर हैरिस की बदौलत 2-0 की बढ़त बना ली। दोनों टीमों के 14 प्रयासों के बाद अंतत: नेहा ने गोल कर भारत को बढ़त दिलाई और टीम को 9-12वें प्लेऑफ में पहुंचाया, जहां इनका मुकाबला जापान से होगा। दूसरी ओर, कनाडा का सामना 13-16वें स्थान के मैचों में कोरिया से होगा। प्लेयर ऑफ द मैच नवनीत ने मैच के बाद कहा, “यह बहुत मुश्किल मुकाबला था। सविता ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच के दौरान गोल रोकने के बाद कई शूटआउट भी बचाये।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here