Malaysia Masters 2022: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे पीवी सिंधू और एचएस प्रणय

0
177

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और एचएस प्रणय मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं जबकि बी साई प्रणीत हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वुमेंस सिंगल के राउंड ऑफ-16 में सिंधु ने दुनिया की 32वें नंबर की खिलाड़ी चीन की झांग यी मान को 21-12, 21-10 से हराया। यह मुकाबला 28 मिनट तक चला। हालांकि, अब सिंधु को अगले राउंड में कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा। उनका सामना दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताइजू यिंग से होगा।

एच एस प्रणय की शानदार जीत

मेंस सिंगल में प्रणय ने ताइवान के वांग जु वेइ को 44 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 21-16, से पराजित किया। 29 साल के प्रणय ने दोनों गेमों में अपना दबदबा कायम रखते हुए मुकाबला अपने नाम किया। अब उनका सामना जापान के केंटा सुनेयामा से होगा। वही दूसरी ओर भारत के बी साई प्रणीत को हार का सामना करना पड़ा। राउंड 16 के मुकाबले में चीन के ली शिफेंग ने प्रणीत को 21-14, 21-17 से हराया। प्रणीत के अलावा पारुपल्ली कश्यप भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इंडोनेशिया के एंथोनी गिंटिंग ने कश्यप को 21-10, 21-15 से मात दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here