6500 वोटों से हारे थे 55 हजार से जीते उपचुनाव, 85 दिन में फ्लावर से फायर साबित हुए पुष्कर धामी

0
181
6500 वोटों से हारे थे 55 हजार से जीते उपचुनाव, 85 दिन में फ्लावर से फायर साबित हुए पुष्कर धामी
6500 वोटों से हारे थे 55 हजार से जीते उपचुनाव, 85 दिन में फ्लावर से फायर साबित हुए पुष्कर धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. धामी ने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को सियासी मात देकर अपनी मुख्यमंत्री पद की कुर्सी बचा ली है. इस तरह खटीमा सीट पर 6500 वोटों से मिली हार की खटास को धामी ने चंपावत में मिली 55 हजार वोटों की जीत से दूर कर दिया है।

बीजेपी ने 2022 के चुनावी जंग फतह करने में कामयाब

इस तरह 54 दिन में प्लावर से फायर साबित हुए सीएम धामी आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी के अगुवाई बीजेपी ने 2022 के चुनावी जंग फतह करने में कामयाब रही थी, लेकिन वो खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे इसके बावजूद पुष्कर सिंह धामी के सिर मुख्यमंत्री का ताज सजा था, लेकिन उन्हें छह महीने के अंदर विधायक बनने की चुनौती थी ऐसे में बीजेपी ने कैलाश गहतोड़ी ने विधायक पद से इस्तीफा देते हुए चंपावत सीट सीएम के लिए छोड़ दी, जिसके बाद पुष्कर सिंह धामी ने उपचुनाव में उतरे और जीतकर नया इतिहास रच दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here