Ladakh Accident: लद्दाख में बड़ा सड़क हादसा, 26 जवानों को ले जा रही बस नदी में गिरी, 7 की मौत

0
199

लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में एक भीषण सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के 7 जवान शहीद जो है, जबकि अन्य को भी गंभीर चोटें आई हैं। सेना से मिली जानकारी में बताया गया है की घायलों के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं। जिस वहां में ये दर्दनाक हादसा हुआ, उसमें 26 जवान सवार थे। गाड़ी हादसे में श्योक नदी में गिर गई। बताए जा रहा है की कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए है। सभी घायल हुए 19 जवानों को चंडीमंदिर कमांड अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया है। ये हादसा तब हुआ जब 26 सैनिकों का एक दल परतापुर पारगमन शिविर से लेह जिले के तुरतुक से आगे जा रहा था। वाहन सड़क से फिसलकर श्योक नदी में जा गिरा। बस लगभग 50-60 फीट की गहराई तक गिर गई। लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में सैन्य वाहन के दुर्घटनाग्रस्त की खबर मिलते ही देश भर में शोक की लहर है।

पीएम मोदी और लोकसभा स्पीकर ने जताया शोक

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लद्दाख में हुए बस हादसे से आहत हूं, जिसमें हमने अपने वीर सेना के जवानों को खो दिया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हादसे में भारतीय सैनिकों की मृत्यु पर दुख जताया है. उन्होंने दिवंगत सैनिकों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए कहाकि देश उनकी सेवाओं को सदैव याद रखेगा. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here