Thomas Cup Final 2022: थॉमस कप के फाइनल में 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हरा भारत ने रचा इतिहास

0
101

बैडमिंटन के सबसे बड़े टूर्नामेंट थॉमस कप में भारत ने अपना परचम लहराया है. ये पहला मौका है जब भारत ने यह टूर्नामेंट जीता है. भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए मौजूदा चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर थॉमस कप का खिताब अपने नाम किया. भारत को लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी और किदांबी श्रीकांत ने चैंपियन बनाया है. खेल मंत्रालय ने थॉमस कप विजेता टीम को 1 करोड़ रुपये देने का एलान किया है. वहीं पीएम मोदी ने भी विजेता टीम को बधाई दी.

पहले मैच में मेंस सिंगल वर्ग में विश्व के नंबर 9 शटलर लक्ष्य सेन ने विश्व के नंबर चार खिलाड़ी एंथनी सिनिसुका गिनटिंग को मात दी जबकि दूसरे मैच में मेंस डबल वर्ग में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी जोड़ी ने इंडोनेशिया के केविन संजाया और मोहम्मद अहसान की जोड़ी को हराया. सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने डबल्स मुकाबले में इंडोनेशिया के मोहम्मद एहसान और केविन संजया को 18-21, 23-21 और 21-19 से मात दी. पहले गेम में पिछड़ने के बाद सात्विक और चिराग ने दूसरे गेम में रोमांचक वापसी की. दूसरा गेम टाई हो चुका था, लेकिन यहां से भारतीय जोड़ी ने मुकाबला अपने पक्ष में किया. इसके बाद इस जोड़ी ने तीसरा गेम 21-19 से जीतकर मैच को 2-1 से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत की फाइनल में लीड 2-0 हो गई है. https://images.moneycontrol.com/static-mcnews/2022/05/Indian-Badminton-Team.jpg?impolicy=website&width=770&height=431

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here