मुंडका अग्निकांड में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, 27-28 लोग अब भी लापता

0
170
मुंडका अग्निकांड में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, 27-28 लोग अब भी लापता
मुंडका अग्निकांड में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, 27-28 लोग अब भी लापता

 

दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास पिलर नंबर 545 के सामने स्थित इमारत में कल शाम भीषण आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है। आग पर काबू पा लिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। हालांकि, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका अभी भी जताई जा रही है। डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ इमारत के अंदर जांच कर रही है कि कहीं और शव तो नहीं हैं। अब तक 27 शव बरामद कर लिए गए हैं, उनमें से 25 की पहचान नहीं हो पाई है दो की पहचान की गई है। फॉरेंसिक टीम डीएनए सैंपल की जांच करेगी।

आईपीसी की धाराओं 304, 308, 120, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की

वहीं करीब 27-28 मिसिंग कंप्लेंट भी मिल चुकी हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा इस संबंध में आईपीसी की धाराओं 304 , 308 , 120, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके साथ ही पुलिस मृतकों के शवों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। वहीं, लापता लोगों के बारे में उनके परिजनों से जानकारी ली जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग इमारत की पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई थी, जहां सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने वाली कंपनी का ऑफिस था। आग बुझाने के काम में 30 से अधिक दमकल वाहनों को लगाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here