प्रधानमंत्री ने किया सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शुभारंभ, बोले- दस साल में रिकॉर्ड संख्या में देश को मिलेंगे नए डॉक्टर

0
180
प्रधानमंत्री ने किया सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शुभारंभ, बोले- दस साल में रिकॉर्ड संख्या में देश को मिलेंगे नए डॉक्टर
प्रधानमंत्री ने किया सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शुभारंभ, बोले- दस साल में रिकॉर्ड संख्या में देश को मिलेंगे नए डॉक्टर

प्रधानमंत्री ने किया सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शुभारंभ, बोले- दस साल में रिकॉर्ड संख्या में देश को मिलेंगे नए डॉक्टर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के भुज में केके पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि, देश को आने वाले 10 सालों में रिकॉर्ड संख्या में नए डॉक्टर मिलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि, देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य हो या सभी के लिए मेडिकल शिक्षा को सुलभ बनाने का प्रयास, देश को आने वाले 10 सालों में रिकॉर्ड संख्या में नए डॉक्टर मिलने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि, भूकंप से मची तबाही को पीछे छोड़कर भुज व कच्छ के लोग अब अपने परिश्रम से इस क्षेत्र का नया भाग्य लिख रहे हैं। आज इस क्षेत्र में मेडिकल सुविधाएं मौजूद हैं। इसी कड़ी में भुज को आज एक आधुनिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मिला है।

डिजिटल हेल्थ मिशन से मरीजों के लिए सुविधाएं

उन्होंने कहा कि, आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन से मरीजों के लिए सुविधाएं और बढ़ेंगी। आयुष्मान हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के माध्यम से आधुनिक और क्रिटिकल हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को जिला और ब्लॉक स्तर तक पहुंचाया जा रहा है। इलाज के खर्च की चिंता से गरीब को मुक्ति मिलती है तो वो निश्चिंत होकर गरीबी से बाहर निकलने के लिए परिश्रम करता है। बीते सालों में हेल्थ सेक्टर की जितनी भी योजनाएं लागू की गई हैं, उनकी प्रेरणा यही सोच है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here