PM मोदी ने किया नए प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन; खुद खरीदा पहला टिकट

0
214
PM मोदी ने किया नए प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन; खुद खरीदा पहला टिकट
PM मोदी ने किया नए प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन; खुद खरीदा पहला टिकट

PM मोदी ने किया नए प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन; खुद खरीदा पहला टिकट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली स्थित तीन मूर्ति भवन परिसर में नवनिर्मित प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया और इसे प्रत्येक सरकार की साझा विरासत का जीवंत प्रतिबिंब करार देते हुए उम्मीद जताई कि यह संग्रहालय भारत के भविष्य के निर्माण का एक ऊर्जा केंद्र भी बनेगा. भारत को ‘‘लोकतंत्र की जननी’’बताते हुए मोदी ने कहा कि एक दो अपवादों को छोड़ दिया जाए तो देश में लोकतंत्र को लोकतांत्रिक तरीके से मजबूत करने की गौरवशाली परंपरा रही है, इसलिए अपने प्रयासों से लोकतंत्र को मजबूत करते रहना सभी का दायित्व भी है. प्रधानमंत्री संग्रहालय दिल्‍ली के तीन मूर्ति परिसर में निर्मित है और इसमें देश के 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के जीवन की झलक के साथ साथ राष्ट्रनिर्माण में उनका योगदान दर्शाया गया है. इसका उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संग्रहालय का अवलोकन भी किया.

युवा वर्ग और भावी पीढ़ी प्रधानमंत्रियों के बारे में जानेगी तो उन्हें प्रेरणा मिलेगी.

पीएम म्यूजियम के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि देश आज जिस ऊंचाई पर है, वहां तक पहुंचाने में प्रत्येक सरकार का योगदान है. हर प्रधानमंत्रियों ने चुनौतियों का सामना करते हुए देश को आगे ले जाने की कोशिश की है. ये सभी लोक स्मृति की चीजें हैं. युवा वर्ग और भावी पीढ़ी प्रधानमंत्रियों के बारे में जानेगी तो उन्हें प्रेरणा मिलेगी.

आजादी का ये अमृतकाल देश के लिए अहम है.

आजादी का ये अमृतकाल देश के लिए अहम है. मुझे विश्वास है कि नवनिर्मित पीएम म्यूजियम भविष्य का उर्जा केंद्र बनेगा. अलग-अलग दौर में क्या चुनौतियां रही, कैसे इससे निपटा गया, भावी पीढ़ी के लिए ये प्रेरणा बनेगा. प्रधानमंत्रियों से संबंधित वस्तुएं यहां रखी गई है. सार्वजनिक जीवन में जो लोग उच्च पदों पर रहते हैं, उनके जीवन पर नजर डालते हैं तो ये एक तरह से इतिहास का अवलोकन करना होता है. उनके फैसले बहुत कुछ सीखाते हैं. इस म्यूजियम से स्वतंत्र भारत का इतिहास जाना जा सकेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here