उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, लगातार दूसरी बार ली सीएम पद की शपथ

0
76
उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, लगातार दूसरी बार ली सीएम पद की शपथ
उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, लगातार दूसरी बार ली सीएम पद की शपथ

उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, लगातार दूसरी बार ली सीएम पद की शपथ

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम पद की शपथ ली, उनके साथ मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 8 और मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली, इस मौके पर पीएम मोदी भी मौजूद थे. उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने धामी का शपथ दिलाई. पुष्कर सिंह धामी के बाद सतपाल महाराज ने शपथ ली. इससे पहले भी वो बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. उन्हें फिर से धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

सतपाल महाराज चौबट्टाखाल से विधायक है

सतपाल महाराज चौबट्टाखाल से विधायक है और उत्तराखंड के बड़े नेता माने जाते हैं. सतपाल महाराज के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने संस्कृत भाषा में शपथ ग्रहण की. प्रेमचंद 4 बार विधायक रहे हैं इसके अलावा वो पिछली सरकार में स्पीकर भी रहे हैं. गणेश जोशी ने भी मंत्रीपद की शपथ ली. गणेश जोशी मसूरी से विधायक बने हैं और चार बार विधायक रहे हैं. डॉ धन सिंह रावत ने भी मंत्री पद की शपथ ली. रावत पिछली सरकार में भी मंत्रीपद पर थे. वो श्रीनगर से विधायक है और संघ के काफी करीबी माने जाते हैं.

धामी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाला एक नाम सुबोध उनियाल का भी

धामी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाला एक नाम सुबोध उनियाल का भी है. वो पिछली सरकार में भी कृषि मंत्री रहे हैं. सोमेश्वर से विधायक रेखा आर्या ने भी पुष्कर धामी के साथ मंत्री पद की शपथ ली. वो उत्तराखंडी पारंपरिक वेश भूषा में पहुंची थीं. रेखा आर्या तीन सरकारों में मंत्री रही हैं. रेखा आर्या के बाद बागेश्वर सीट से विधायक चंदन राम दास ने शपथ ग्रहण की. चंदन राम दास आरक्षित सीट से लगातार चौथी बार जीत कर आए हैं. धामी के मंत्रिमंडल में एक और युवा चेहरे सौरव बहुगुणा को इस बार मौका दिया गया है. सौरव, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे और हेमवती नंदन बहुगुणा के पोते हैं. उन्होंने सितारगंज सीट से जीत हासिल की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here