तेलंगाना में शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद गरमाया, बीजेपी के बंद के आह्वान के बीच धारा 144 लागू

0
84
तेलंगाना में शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद गरमाया, बीजेपी के बंद के आह्वान के बीच धारा 144 लागू
तेलंगाना में शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद गरमाया, बीजेपी के बंद के आह्वान के बीच धारा 144 लागू

तेलंगाना में शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद गरमाया, बीजेपी के बंद के आह्वान के बीच धारा 144 लागू

तेलंगाना के निजामाबाद जिले के बोधन इलाके में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को लेकर हुए बवाल के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बीजेपी की तरफ से आज बंद का आह्वान किया गया जिसके बाद इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। दरअसल बीते दिन अंबेड़कर क्रॉसरोड़ स्थित शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया था।

मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई

मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। निजामाबाद पुलिस कमिशन्र केआर नागाराजू ने धारा 144 लगाने का ऐलान करते हुए कहा कि कानून तोड़ने की कोशिश करने वालों से निपटा जाएगा। इस दौरान प्रदर्शन की इजाजत नहीं होगी साथ ही ये भी कहा गया है कि दुकानदारों को दुकान खोलने से रोकने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। रोड़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसें भी सामान्य रूप से चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here