PKL 2022: पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच होगा इस सीजन का फाइनल पंगा

0
70
PKL 2022: पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच होगा इस सीजन का फाइनल पंगा
PKL 2022: पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच होगा इस सीजन का फाइनल पंगा

प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 अब अपने आखिरी पड़ाव यानी फाइनल में पहुंच गया है. कल इस टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल खेले गए. पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया. इस एकतरफा मुकाबले में पटना टीम ने बाजी मारते हुए फाइनल में जगह बना ली है। मुकाबले की शुरुआत से ही पटना पाइरेट्स की टीम ने जबर्दस्त खेल दिखाया। यूपी योद्धा की टीम को अपने पहले पॉइंट के लिए चौथे मिनट तक का इंतजार करना पड़ा। पहले हाफ के खत्म होने तक पटना पाइरेट्स 23-9 से आगे रही। दूसरे हाफ में भी यूपी योद्धा की टीम पटना पाइरेट्स के आगे संघर्ष करती हुई नजर आई। स्टार प्लेयर प्रदीप नरवाल का खराब खेल जारी रहा। इस बीच यूपी योद्धा के श्रीकांत जाधव में अपनी टीम की वापसी कराने की कोशिश की जो नाकाफी साबित हुई। गुमान सिंह और सचिन के शानदार खेल और बेहतर डिफेंस के आगे यूपी योद्धा की टीम बोनी साबित हुई। फुल टाइम तक 38-27 के स्कोर के साथ ही ये मुकाबला पटना पाइरेट्स ने 11 अंकों से जीता। पटना पाइरेट्स के लिए सबसे ज्यादा गुमान सिंह ने 8 और सचिन ने 7 अंक हासिल किए। जबकि यूपी योद्धा के लिए श्रीकांत जाधव ने सबसे ज्यादा 10, आशु सिंह ने 5 और प्रदीप नरवाल ने 4 अंक बटोरे।

दूसरे मैच में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को दी मात

टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफइनल दबंग दिल्ली और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया। दबंग दिल्ली ने बेंगलुरू बुल्स को 40-35 के अंतर से हारते हुए लगातार दूसरी बार फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। पहले हाफ के शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। 8वें मिनट में बेंगलुरु बुल्स को ऑलआउट कर दबंग दिल्ली ने 10-7 से बढ़त बनाई। लेकिन 13वें मिनट में पवन सहरावत ने एक बार फिर रेड करते हुए स्कोर 14-14 अंकों से बराबरी पर ला दिया। लेकिन पहले हाफ के खत्म होने तक बेंगलुरु बुल्स ने 17-16 की बढ़त हासिल की। दूसरे हाफ में दबंग दिल्ली ने शानदार वापसी की। दबंग दिल्ली में शानदार डिफेंस दिखाते हुए 24 मिनट तक 22-18 के स्कोर के साथ बढ़त बनाई। इस बीच पवन सहरावत ने बेंगलुरु बुल्स के लिए एक के बाद एक कई रेड किये लेकिन अपनी टीम की हार को टाल नहीं सके। नवीन कुमार और नीरज नरवाल ने एक के बाद एक कई रेड किये और मैच के आखिर तक टीम की बढ़त को बरकरार रखा। फुल टाइम तक 40-35 के स्कोर के साथ ये सेमीफाइनल मुकाबला दबंग दिल्ली ने 5 अंकों से जीता। दबंग दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा नवीन कुमार ने 14 और नीरज नरवल नरवाl अग्रवाल ने 5 अंक बटोरे। दूसरी तरफ बेंगलुरु बुल्स के लिए पवन सेहरावत ने 18 अंक हासिल किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here