Delhi के ओल्ड सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग में मिली IED, जांच करने पहुंची थी NSG

0
76
Delhi के ओल्ड सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग में मिली IED, जांच करने पहुंची थी NSG
Delhi के ओल्ड सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग में मिली IED, जांच करने पहुंची थी NSG

Delhi के ओल्ड सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग में मिली IED, जांच करने पहुंची थी NSG

 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में एक घर में गुरुवार दोपहर एक संदिग्ध बैग मिला. सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और NSG मौके पर पहुंची. संदिग्ध बैग में IED मिलने की जानकारी सामने आई है. जिस मकान से IED बरामद हुई है वो कासिम नाम के शख्स का है, जिसने कुछ दिन पहले एक लड़के को प्रॉपर्टी डीलर शकील के जरिये अपने मकान का सेकंड फ्लोर एक लड़के को किराए पर दिया था.

10 दिन पहले उसके साथ यहां 3 और लड़के रहने आ गए

10 दिन पहले उसके साथ यहां 3 और लड़के रहने आ गए. पुलिस के पहुंचने से पहले सभी IED का बैग कमरे पर छोड़कर फरार हो गए. दिल्ली पुलिस को दोपहर 2 बजे इलाके में संदिग्ध बैग की सूचना मिली थी. स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक, ये बैग ओल्ड सीमापुरी के मकान नंबर डी-49 सुनारों वाली गली में एक घर में मिला.

RDX की जाँच करते हुए पहुंची टीम

दरअसल दिल्ली के गाजीपुर में कुछ समय पहले जो RDX मिला था उस मामले की जांच करते हुए स्पेशल सेल की टीम दिल्ली के सीमापुरी इलाके के घर में पहुंची थी. तलाशी के दौरान बैग में संदिग्ध बैग मिला है जो सील पैक था.बता दें कि 14 जनवरी को गाजीपुर सब्जी मंडी के गेट नंबर एक के बाहर एक लावारिस बैग मिला था. पुलिस के मुताबिक गेट नंबर 1 के बाहर अनुपम ने जहां पर अपनी स्कूटी खड़ी की थी, उसी जगह पर लावारिस बैग पड़ा था.
बाद में गाजीपुर सब्जी मंडी के अंदर ही 8 फीट का गहरा गड्ढा किया गया और एनएसजी की टीम ने उस बम को गड्ढे में रख दिया, थोड़ी देर बाद एक धमाका हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here