भीषण गर्मी में राजधानी में गहराया जल संकट : परमानन्द शर्मा

0
13

भीषण गर्मी में राजधानी में गहराया जल संकट : परमानन्द शर्मा

लोग महंगा पानी खरीदने पर हो रहे हैं मजबूर

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर घटने से वजीराबाद और चंद्रावल जल संयंत्रों में पानी की सप्लाई में 25-30 फीसदी की कटौती हुई है. इससे राजधानी के कई इलाकों में जल संकट गहरा गया है | आलम यह है कि लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे है और लोगो को मजबूरी में बाज़ार से महंगा पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है | यह कहना है बाबरपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रभारी परमानन्द शर्मा का | परमानन्द शर्मा कहते हैं एक तो 45 डिग्री से ऊपर पारा और दूसरी और गंभीर जल संकट यानी लोगो पर दोहरी मार पड़ रही है | परमानन्द शर्मा कहते हैं यमुनापार की कई कालोनियों में तो पानी केवल सुबह और शाम ही थोड़ी बहुत देर के लिए आता है और अनेक कालोनियों में तो इतना धुषित आ रहा है कि बदबू की वजह से वह पानी किसी काम ही नहीं आ रहा लिहाजा लोगो को भारी परेशानी उठानी पडती है | परमानन्द शर्मा कहते हैं वहीं वजीराबाद और चन्द्रावल जल संयत्रों में पानी की आपूर्ति में कटौती के चलते भी वजीराबाद संयंत्र से जिन इलाकों में असर पड़ रहा है उनमें मजनूं का टीला, आईएसबीटी, जीपीओ, एनडीएमसी क्षेत्र, आईटीओ, एलएनजेपी अस्पताल, डिफेंस कॉलोनी, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, राजघाट, डब्ल्यूएचओ, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, गुलाबी बाग, तिमारपुर, पंजाबी बाग, शालीमार बाग, वज़ीरपुर, मॉडल टाउन, बुराड़ी, साउथ दिल्ली की कई क्षेत्र शामिल है | वजीराबाद बैराज का जल स्तर सामान्यत 674.50 फीट होना चाहिए, लेकिन फिलहाल यह घटकर 668.70 फीट रह गया है। इस गिरावट के चलते दोनों संयंत्रों को आवश्यक कच्चे जल की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है, जिससे संयंत्रों की उत्पादन क्षमता पर असर पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा से यमुना नदी के जरिए आने वाले जल की आपूर्ति में कमी इस संकट का मुख्य कारण है। दिल्ली हर साल गर्मी के मौसम में इस कारण जल संकट से जूझती है। परमानन्द शर्मा कहते हैं वजीराबाद संयंत्र से जुड़े अनेक इलाकों में पानी का दबाव बेहद कम हो गया है। इनमें मजनूं का टीला, आईएसबीटी, जीपीओ, आईटीओ, हंस भवन, एलएनजेपी अस्पताल, डिफेंस कॉलोनी, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी, शालीमार बाग, वजीरपुर, जहांगीरपुरी, मॉडल टाउन, पंजाबी बाग, आजादपुर, राजघाट, रामलीला मैदान और साउथ दिल्ली के कुछ हिस्से शामिल हैं। वहीं, चंद्रावल संयंत्र से जुड़े सिविल लाइन्स, हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, राजेंद्र नगर, पटेल नगर, प्रेम नगर और इंदरपुरी में भी पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। दिल्ली जल बोर्ड ने जनता से अपील की है कि जब तक जल स्तर सामान्य नहीं हो जाता, तब तक पानी का उपयोग संयमपूर्वक करें। जरूरत पड़ने पर टैंकर सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसके लिए जल बोर्ड की हेल्पलाइन पर संपर्क किया जा सकता है। परमानन्द शर्मा कहते है दिल्ली की भाजपा सरकार भी आम आदमी पार्टी सरकार की तरह जुमलों की सरकार साबित हो रही है और अपने चार माह के शासन में रेखा गुप्ता सरकार दिल्ली की मूलभूत जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पा रही है | रेखा गुप्ता भी केजरीवाल सरकार की तरह हवाबाजी ही करती दिख रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here