ट्रिपल इंजन सरकार लाचार दिल्ली झेल रही है प्रदूषण की मार : अरुण तोमर

0
11
अरुण तोमर
ट्रिपल इंजन सरकार लाचार दिल्ली झेल रही है प्रदूषण की मार : अरुण तोमर

ट्रिपल इंजन सरकार लाचार दिल्ली झेल रही है प्रदूषण की मार : अरुण तोमर

सरकार नहीं कर पा रही संसाधनों का इस्तेमाल नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) दिवाली बीतने के बीस दिन बाद भी दिल्ली जहरीली बनी हुई है और दिल्ली के हालात सुधरने के चांस अभी लग भी नहीं रहे | यह कहना है आम आदमी पार्टी घोंडा विधानसभा के पूर्व संगठन मंत्री अरुण तोमर का |

अरुण तोमर कहते हैं दिल्ली सरकार लगातार दावे करती रही है प्रदूष्ण से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं | अरुण तोमर कहते हैं दिल्ली सरकार नें कुछ माह पहले दावा किया था कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ने एक व्यापक मास्टर प्लान लॉन्च किया है | इसमें क्लाउड सीडिंग, ई-वाहन बढ़ावा, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट्स, स्मॉग गन और वाटर स्प्रिंकलर्स का उपयोग, और ए आइ. आधारित चालान प्रणाली शामिल है जिसमे लक्षय रखा गया था स्वच्छ, हरित और स्वस्थ दिल्ली का निर्माण, जिसमें 2027 तक कूड़े के पहाड़ों को खत्म करना भी शामिल था | लेकिन आज प्रदूष्ण की भयावह स्थिति खुद बयां करती दिख रही है आखिर कहाँ गया व्यापक मास्टर प्लान | अरुण तोमर कहते हैं राजधानी दिल्ली करीब बीस दिन से जहर उगल रही है लोग बीमार पड़ रहे हैं ,अस्पतालों में भीड़ बढती जा रही है | अरुण तोमर कहते हैं प्रदूष्ण से तो लोगो का जीना दूभर हो ही रखा है अब यमुना का पानी भी लगातार प्रदूषित होता जा रहा है |

यमुना भी झाग से भरी दिख रही है | दिल्‍ली में सोमवार को भी वायु प्रदूषण का स्‍तर चिंताजनक रहा | सुबह बवाना में एरिया में एक्‍यूआई 412 दर्ज किया गया. जहांगीर पुरी में 394, बुराड़ी क्रॉसिंग में 389, नेहरू नगर में 386, चांदनी चौक में 365, आनंद विहार में 379, अशोक विहार में 373 एक्‍यूआई दर्ज किया गया. दिल्‍ली में सोमवार सुबह औसत एक्‍यूआई लेवल 346 दर्ज किया गया है, जो प्रदूषण की गंभीर स्थिति है. इतने प्रदूषण से लोगों को खुले में सांस लेने में दिक्‍कत हो रही है |

अरुण तोमर कहते हैं रेखा गुप्ता सरकार केवल बयानबाजी करती है जबकि धरातल पर कुछ नहीं करती | दिल्ली सरकार मौजूद संसाधनों का इस्तेमाल भी सही तरीके से नहीं कर पा रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here