Road Accident Hapur: हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा: एक ही बाइक पर सवार पांच लोगों की मौत, स्विमिंग पूल से लौटते समय कैंटर ने मारी टक्कर

0
39

Road Accident Hapur: हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा: एक ही बाइक पर सवार पांच लोगों की मौत, स्विमिंग पूल से लौटते समय कैंटर ने मारी टक्कर

हापुड़ जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक युवक और चार मासूम बच्चे शामिल हैं। सभी एक ही बाइक पर सवार होकर स्विमिंग पूल से वापस लौट रहे थे जब एक तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद से पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है, परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह दर्दनाक घटना बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे की है। मोहल्ला रफीकनगर निवासी दानिश (36), जो पेशे से बाग ठेकेदार है और गुलावठी क्षेत्र में एक बाग पर काम करता था, वहां बने स्विमिंग पूल में अपनी बेटी मायरा (6), समायरा (5), अपने भाई सरताज के बेटे समर (8) और एक दोस्त वकील के बेटे माहिम (8) को घुमाने ले गया था। पांचों मिठ्ठेपुर गांव स्थित बाग में दिन भर मस्ती करने के बाद रात को एक ही बाइक पर लौट रहे थे।

जब वे हाफिजपुर थाना क्षेत्र के पड़ाव के पास पहुंचे, तो हाईवे के एक कट से अचानक मुड़ा कैंटर सामने आ गया। तेज गति से आ रही बाइक सीधे कैंटर से टकरा गई और उसके नीचे कुचल गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार सभी पांचों लोग मौके पर ही दम तोड़ बैठे। हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शवों को कैंटर के नीचे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतकों की पहचान दानिश, मायरा, समायरा, समर और माहिम के रूप में की गई है। हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में मातम छा गया, अस्पताल और मृतकों के घर के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

हाफिजपुर के एसएचओ आशीष पुंडीर के मुताबिक प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि बाइक चला रहा दानिश नशे में हो सकता है, जिससे बाइक पर नियंत्रण नहीं रहा। हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

मौके पर सीओ गढ़मुक्तेश्वर वरुण मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है। यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से होने वाली त्रासदी का गंभीर उदाहरण बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here