Meerut: मेरठ में दर्दनाक हादसा: I-Card का रिबन गले में फंसा, 13 वर्षीय छात्र की मौत

0
9

Meerut: मेरठ में दर्दनाक हादसा: I-Card का रिबन गले में फंसा, 13 वर्षीय छात्र की मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बेहद दर्दनाक और हैरान कर देने वाला हादसा सामने आया है, जहां आर्मी स्कूल में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र के गले में पड़ा स्कूल का I-Card रिबन अचानक कस गया, जिससे उसका दम घुट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दुखद घटना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सैनिक विहार कॉलोनी में हुई, जिससे पूरे इलाके में शोक और सदमे का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान लक्ष्य (13) के रूप में हुई है, जो आर्मी स्कूल में कक्षा 8 का विद्यार्थी था। लक्ष्य के पिता दीपक कुमार बीएसएफ में जवान हैं और इस समय त्रिपुरा में तैनात हैं। लक्ष्य अपनी मां गुड़िया, बड़ी बहन तथा छोटी बहन के साथ सैनिक विहार सी ब्लॉक में रहता था। बताया जाता है कि गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे लक्ष्य स्कूल से आने के बाद यूनिफॉर्म बदलने के लिए ऊपर वाले कमरे में गया था। जब देर शाम लगभग 6:30 बजे उसकी मां कमरे में पहुंची, तो उन्होंने देखा कि लक्ष्य उल्टा फर्श पर पड़ा था और उसके गले में I-Card का रिबन फंसा हुआ था।

परिवार उसे तुरंत अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम के अनुसार प्रथम दृष्टया यही प्रतीत होता है कि I-Card का रिबन गले में कसने से छात्र का दम घुट गया। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दर्दनाक घटना पूरी तरह हादसा थी या इसमें किसी अन्य तरह की स्थिति शामिल है।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और स्कूल समुदाय में गहरा दुःख और चिंता का माहौल है। कई अभिभावकों ने स्कूल I-Card रिबन को लेकर सुरक्षा निर्देशों की आवश्यकता पर भी सवाल उठाए हैं। फिलहाल पुलिस घटनास्थल की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here