Delhi Murder Case: दिल्ली के वसंत कुंज में तीन भाइयों ने मिलकर युवक की चाकू मारकर हत्या की

0
23

Delhi Murder Case: दिल्ली के वसंत कुंज में तीन भाइयों ने मिलकर युवक की चाकू मारकर हत्या की

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में मंगलवार को एक 24 वर्षीय युवक सनी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात अर्जुन कैंप की झुग्गियों के पास हुई, जहां पर हमलावर तीन सगे भाइयों—राहुल, रवि और राजकुमार—ने मिलकर सनी को मौत के घाट उतार दिया।

परिवार के मुताबिक, राहुल और राजकुमार ने सनी को पकड़ रखा था जबकि रवि ने चाकू से उस पर कई बार हमला किया। हमले के तुरंत बाद सनी को स्पाइनल इंजरी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस और एएसआई स्तर के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। झुग्गी नंबर 146 के सामने हुई इस वारदात की सूचना पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को दी गई थी, जिसमें बताया गया कि दो भाइयों ने सनी को चाकू से मारा है।

मृतक सनी अर्जुन कैंप का ही निवासी था और उसकी उम्र 24 साल थी। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच करवाई।

फिलहाल आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है। तीनों आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here