तिरंगा साइकिल यात्रा को ले कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह : राज कुमार जैन
पूरी टीम जुटी है यात्रा को कामयाब बनाने के लिए
– शिवा कौशिक –
नई दिल्ली ,आज़ादी पर्व स्वाधीनता दिवस के मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के निर्देश पर बाबरपुर जिला कांग्रेस की ओर से निआक्ली जा रही तिरंगा साइकिल यात्रा को ले पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है | यह कहना है बाबरपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राज कुमार जैन का | राज कुमार जैन नें बातचीत में बताया उनके जिले के तहत आयोजित होने वाली तिरंगा साइकिल यात्रा के लिए पाँचों विधानसभाओं के नेता तथा कार्यकर्ता पूरी लग्न एवं मेहनत के साथ सफल बनाने में जुटे हैं | ब्लाक तथा मंडलम स्तर पर कार्यकर्ताओं नें मेहनत की है |

तमाम विधानसभा प्रभारी,ब्लाक प्रभारी ,ब्लाक अधक्ष ,मंडलम अध्यक्ष तथा जिला पदाधिकारी कड़ी मेहनत कर रहे है | हर तरफ आज़ादी के जश्न का माहौल, देशप्रेम की भावना को दिल में लिए भारी संख्या में साइकिल पर सवार लोग, उनके स्वागत में घरों से फूलों की वर्षा करते हुए लोग, गली गली में गूंजते आजादी के नारे, लाउडस्पीकर में बजते हुए देशभक्ति के गाने, खुले नीले आसमान में उड़ती हुई पतंगे, जी हां कुछ इन शब्दों में 15 अगस्त को बाबरपुर जिले में होने जा रही तिरंगा साइकिल यात्रा | रोहताश नगर विधानसभा के प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि यात्रा में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी सम्मिलित होंगे। संजीव शर्मा ने बताया कि तिरंगा साइकिल यात्रा जिला कार्यालय, सौ फुट रोड से समय प्रातः 7:30 बजे शुरू होगी।
संजीव शर्मा ने बताया कि तिरंगा साइकिल यात्रा को लेकर सभी में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। बुजुर्ग से लेकर युवा तक बाबरपुर जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिरंगा साइकिल यात्रा के सफल आयोजन के लिए कमर कस ली है। संजीव शर्मा ने आगे कहा कि जिस उम्मीद से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी में तिरंगा साइकिल यात्रा को निकालने का फैसला लिया है जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन के नेतृत्व में बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव की उम्मीदों पर खरी उतरेगी और निश्चित ही 15 अगस्त को तिरंगा साइकिल यात्रा का माहौल देशभक्ति से भरपूर, भव्य व देखने लायक होगा।
संजीव शर्मा ने आगे कहा कि मैं बाबरपुर जिले के प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता से यह अपील करता हूं कि 15 अगस्त को बाबरपुर जिले में होने वाली तिरंगा साइकिल यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और तिरंगा साइकिल यात्रा को सफल बनाएं और बाबरपुर जिले की एकता व मजबूती का परिचय दे।



