पूरा देश है सेना के साथ भारतीय सेना पर गर्व है : भीष्म शर्मा
* सेना की शानदार रणनीति का ही परिणाम है
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : जिस तरह से भारत की जाबांज सेना नें पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों और उनके ठिकानों को ध्वस्त कर देश का मान बढ़ाया है उससे पूरे देश का सर ऊँचा हुआ है और दुनिया भर में यह संदेश गया है भारतीय सेना विश्व की बेहतरीन और मजबूत सेना है | यह कहना है घोंडा से कांग्रेस के पूर्व विधायक भीष्म शर्मा का | भीष्म शर्मा कहते हैं भारतीय सेना पर हर हिन्दुस्तानी को गर्व है | पूरा देश सेना के शौर्य को सलाम कर रहा है और करे भीं क्यों ना आखिर दुश्मन को उसके घर में घुसकर जो सबक सिखाया है | भीष्म शर्मा कहते हैं बावजूद इसके पाकिस्तान अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और कूटनीति बनाने में लगा है लेकिन पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए इस मुद्दे पर पूरा हिंदुस्एतान एकजुट है |
‘भीष्म शर्मा कहते हैं कि भारतीय सेनाओं ने समय समय पर देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाते हुए दुश्मनों की कायराना हरकतों का मुहतोड़ जवाब दिया है। हम सेना और उसके प्रत्येक जवान के जज्बे को सलाम करते है और हमें पूरा विश्वास है कि यदि भविष्य में कभी कोई आतंकवादी देश की तरफ आंख उठाकर देखने की कोशिश भी करेगा तो उसका इसी प्रकार पलटवार जवाब दिया जाएगा। भीष्म शर्मा कहते हैं ऑपरेशन सिंदूर न केवल भारतीय सशस्त्र बलों
की तकनीक और रणनीति क्षमता को प्रदर्शित करता है, बल्कि भारत की कूटनीतिक रणनीति को भी सामने लाता है. भारत ने दुनिया भर का समर्थन हासिल करते हुए जिस तरह पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा है वह भारतीय सेना की शानदार रणनीति का ही परिणाम है |
भीष्म शर्मा कहते हैं पहलगाम आतंकी हमले में सुहागनों के सिन्दूर को उजाड़ने वालों पर कड़ा प्रहार करते हुए ‘आपरेशन सिंदूर’ की सफलतम कार्रवाई हर भारतीय के सीने को गर्व से भरने वाली है। बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की कई सटीक, संयमित एवं नपी-तूली कार्रवाई पाकिस्तान को करारा सबक एवं सख्त संदेश है। निश्चित ही अब भारत की आत्मा पर होने वाले हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ‘आपरेशन सिंदूर’ में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान में मौजूद कई दुर्दांत आतंकी मारे गए। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए की गई, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। भारत भीतर घूस कर मारता है, इस बार भी उसने बिना पाकिस्तानी सीमा में
प्रवेश किये, आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने का कार्य किया, जो बहुत सराहनीय कदम है, गौरवान्वित करने और जोश से भर देनेवाली साहसिक एवं अनूठी
घटना है। सेना के एक साहसिक कदम से हर भारतीय का सर ऊँचा हुआ है |



