एक रुपये में भरपेट भोजन गुरु जी की रसोई के माध्यम से शुरू हुई योजना : हेमंत यादव
* राज कुमार जैन नें किया शुभारम्भ
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : अखंड मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा नत्थू कॉलोनी चौक से एक रूपये में भरपेट खाना गुरुजी की रसोई की सेवा की शुरुआत हुई | संस्था का उद्देश्य प्रत्येक शनिवार को एक रूपये में भरपेट खाने की व्यवस्था करने का संकल्प है | इस कार्य में बहुत से संस्था के पदाधिकारी और सैकड़ो लोगों का आना हुआ कम से कम 1500 लोगों ने भरपेट भोजन किया इस मौके पर बाबरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार जैन मुहीम संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी भारद्वाज,निगम पार्षद शिवानी पांचाल , मंडोली रोड मार्केट एसोसिएशन के संगठन मंत्री मुकेश पांचाल ,सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जेएस कटारिया, सौरभ जैन, राजू विश्वकर्मा , रामकिशन पांचाल कवि पंकज गुप्ता आरिफ भाई ,जोंटी ,नवीन गुप्ता , अनु फ्रैंक विनोद गुप्ता , लोकेश पांचाल, चीफ विजिलेंस ऑफिसर अमित शर्मा , बादल चौधरी, रूपेशु, शांत शर्मा , रोहन , भगत जी ,हर करण , प्रेमचंद , वीरेंद्र जी , नवीन जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे |

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार जैन इस कार्य का शुभारंभ किया | इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा अगर ट्रस्ट को किसी भी तरह से मदद चाहिए हम मदद करेंगे क्योंकि ,अन दान महादान है गरीबों को अगर एक रूपये में भरपेट भोजन मिलता है तो यह ट्रस्ट के द्वारा सराहनीय कार्य है ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमंत यादव ने राजकुमार जैन की सराहना की और कहा जैन साहब सभी धर्म का सभी व्यक्तियों का बड़ा सम्मान करते हैं, इस अवसर पर जिला , अध्यक्ष राजकुमार जैन ने क्षेत्र के सभी लोगों को विजयदशमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और का हमें भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए, राजकुमार जैन ने अपने हाथों से भंडारा वितरण किया |
अश्वनी भारद्वाज नें संस्था के प्रयास की सराहना करते हुए इसे एक अच्छा प्रयास बताते हुए कहा गरीबों को भोजन खिलाना ,भूखे को भोजन खिलाना बेहद पुण्य का काम है | उन्होंने कहा संस्था के काम में वे सदैव संस्था के साथ खड़े रहेगें |



