दिल्ली से वृन्दावन मार्ग भगवामय हुआ : मनोज जैन
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : बाबा बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पावन सान्निध्य में चल रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा आज जन-जन के हृदय में एकता, श्रद्धा और जागृति का संकल्प जगा रही है। यह कहना है मनोनीत निगम पार्षद मनोज कुमार जैन का | मनोज जैन का कहना है दिल्ली से वृंदावन तक का यह दिव्य मार्ग अब भगवामय हो चुका है |हर ओर जय श्री राम और हर हर महादेव के जयघोष गूंज रहे हैं।
मनोज जैन कहते हैं देशभर से असंख्य श्रद्धालु और अनेक प्रभावशाली हस्तियाँ इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल होकर राष्ट्र, धर्म और संस्कृति की अखंड ज्योति को प्रज्वलित कर रहे हैं। श्री जैन कहते हैं यह यात्रा केवल पांवों की नहीं, बल्कि आस्था और एकता के अभूतपूर्व जागरण की यात्रा है | बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदी एकता पदयात्रा पहले दिन 8 नवंबर को हरियाणा के फरीदाबाद में करीब 10 किमी चली, जिसके बाद यात्रा क्षेत्र के दशहरा ग्राउंड में रुकी. वहीं, अब यह पदयात्रा अपने अगले पड़ाव के लिए बल्लभगढ़ मंडी से सीकरी के डॉ. एच.एन. अग्रवाल धर्मशाला और ध्रुव गार्डन के लिए रवाना हुई , जिसके लिए सुरक्षा के इंतजाम विशेष रूप से किए गए थे . धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में सड़क किनारे उमड़ती भीड़, भगवा पताकाओं की लहर और जय श्रीराम के नारों से हर ओर एक आध्यात्मिक जोश दिखाई दे रहा है |
मनोज जैन कहते हैं सनातन के प्रहरी पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा की जा रही पदयात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है |



