नन्द नगरी मेन रोड पर गायों के आतंक से होती है जनता को परेशानी : रमेश बिसाइयां
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : नन्द नगरी वार्ड में आवारा गायों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वार्ड में हर सड़क पर आवारा गायों का जमावड़ा लगा रहता है।जिसके कारण स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों व बुजुर्गों को आए दिन ये टक्कर मारकर चोटिल कर देती है।

नन्द नगरी जीo टीo बीo अस्पताल लाल बत्ती के पास काफी संख्या में आवारा गायों का झुंड जमा रहता है जिसके कारण रोड पर आने जाने वाले वाहन सवार अक्सर दुर्घटना का शिकार होते रहते है। नन्द नगरी निगम पार्षद रमेश कुमार बिसाईया का कहना है कि आवारा गायों के संदर्भ मे काफी बार सिविक सेंटर व शाहदरा उत्तरी क्षेत्र की बैठक में मुद्दे को उठा चुके है। लेकिन सभी संबंधित अधिकारी आंखें बंद करके बैठे हुए हैं। लगता है कि इन गायों को कारण होने वाले किसी बड़े हादसे का अधिकारी इंतजार कर रहे है।



