जहांगीरपुरी के बड़े नालों की सफाई करायी जाए : एम.एल.भास्कर
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आई एवं जे ब्लॉक) तथा जहांगीर पुरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एम. एल. भास्कर ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अनुरोध किया है कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पीडब्ल्यूडी के बड़े नालों की गाद निकासी कर समुचित सफाई सुनिश्चित की जाए। एम. एल. भास्कर ने बताया कि जहांगीरपुरी में बड़े नालों की सफाई केवल कागजों तक सीमित है, जबकि जमीनी स्तर पर स्थिति अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है।
नालों एवं सीवर लाइनों की उचित सफ़ाई न होने के कारण गलियों में पानी भरा रहता है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जब तक बड़े नालों की गाद पूरी तरह नहीं निकाली जाती, तब तक क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था सामान्य नहीं हो सकती। श्री भास्कर ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर मांग की है कि जहांगीरपुरी के सभी बड़े नालों की तुरंत सफाई कराई जाए और भविष्य में नियमित मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
एम.एल.भास्कर कहते हैं मानसून से पहले सरकार नें दावा किया था राजधानी दिल्ली के सभी छोटे बड़े नालों की सफाई करायी गई है लेकिन यदि ऐसा किया होता तो दिल्ली मानसून के दौरान डूबती नहीं | मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता उअर सिंचाई एवं बाढ़ नियन्त्रण विभाग के मंत्री प्रवेश वर्मा लगातार कहते रहे मानसून के दौरान जल निकासी होगी और दिल्ली में जल भराव नहीं होगा लेकिन हर बरसात के बाद दिल्ली में भयंकर जल भराव हुआ जिसके चलते लोगो को बहुत परेशानियाँ उठानी पड़ी | एम.एल.भास्कर नें कहा दिल्ली की ट्रिपल इंजन सरकार केवल बातों की खाती है जबकि धरातल पर कोई काम नहीं करती |



