दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग में मनाया गया आज़ादी का महापर्व : संजय गहलोत

0
29
संजय गहलोत
दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग में मनाया गया आज़ादी का महापर्व : संजय गहलोत

दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग में मनाया गया आज़ादी का महापर्व : संजय गहलोत

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : आज़ादी की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज करोल बाग स्थित दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग में तिरंगा झंडा फहराया गया । इस मौके पर आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया ।

अपने सम्बोधन में चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा कि देश को आज़ाद करवाने के लिये बहुत संघर्ष करके हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी शहादत दी और देश आजाद करवाया। चेयरमैन ने सभी से एकजुट होकर भाईचारा बनाये रखने की अपील की ।

इस मौके पर दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के उप-सचिव राजन भटनागर, निजी सचिव रिछा अरोड़ा,मुकेश कुमार, राजकुमार, सचिन, नीतू, सन्नी, राजेश दादा, नितिन, धर्मेंद्र के अलावा, एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के राहुल टांक, प्रमोद म्हरोलिया, अनिल चूडियाना, राजेश गांधी, राजेंदर बेदी, बीरसिंह बेदी, राजेंदर भगवाने, बिजेंदरी गहलोत, कुलदीप चिंडालिया, यशपाल बहोत,नन्नू सिंह सैनी, गुरु आर पी सिंह, राकेश पंवार, धर्मेंद्र सिलेलान ,अभिषेक झँगाला, सोनिया सिंह इत्यादि मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here