आदि कवि महर्षि नें किया था घोर तप तब कहलाये थे वाल्मीकि : राज कुमार जैन
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : महर्षि नारद के प्रवचन से प्रभावित हो रत्नाकर नें घोर तप किया था तप इतना भयानक था कि उनके शरीर पर दीमकों नें डेरा डाल दिया था और मिट्टी का बड़ा टीला बना दिया था लेकिन रत्नाकर की तपस्या भंग नहीं हुई और उन्हें ईश्वर की प्राप्ति हुई तभी रत्नाकर का नाम बाल्मीकि पड़ा था | उक्त उदगार बाबरपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राज कुमार जैन नें बाल्मीकि जयंती के मौके आयोजित कई आयोजनों में व्यक्त किये |
राज कुमार जैन नें कहा बाल्मीकि जी के जीवन से एक दो नहीं बल्कि अनेक प्रेरणाएं मिलती है | जंगलों के बीच जीवन यापन करने वाले रत्नाकर जब बाल्मीकि बने तो लोगो को उस बदलाव पर बड़ा अचरज हुआ स्वयं नारायण को उनके दर्शन करने के लिए आना पड़ा | इतना ही नहीं श्री राम नें उन्हें दंडवत प्रणाम किया और उन्हें ईश्वर का दर्जा दिया | बाल्मीकि जी नें सबसे पहले कोई काव्य लिखा इसलिए उन्हें आदि कवि का ख़िताब मिला |

राज कुमार जैन नें कहा हमारा देश ऋषि मुनियों का देश रहा है लेकिन जितना नाम महऋषि बाल्मीकि जी का है उतना शायद ही किसी और ऋषि का हो | तीनों युगों में उनकी चर्चा एक समान रही और जब तक इस धरती पर भगवान श्री राम का नाम रहेगा तभी तक महऋषि बाल्मीकि का नाम भी रहेगा | पूर्व विधायक विपिन शर्मा नें भी भगवान बाल्मीकि जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा भगवान हरी राम के पुत्र लव तथा कुश खुद बाल्मीकि जी नें शस्त्र तथा सशत्र की शिक्षा दी थी और उन्हें इतना निपुण बना दिया था स्वयं प्रभु राम भी आश्चर्यचकित हो गए थे | सीता माता अनेक रश तक बाल्मीकि जी के आश्रम में रही थी थी | यह सब ईश्वर का ही तो प्रताप था |
इश्वर जानते थे बाल्मीकि जी ज्ञान के बारे में | महाभारत के बाद भी बाल्मीकि जी के चमत्कार देख पांडव तथा स्वयं भगवान श्री कृष्ण नें बाल्मीकि जी की प्रशंसा की थी | कार्यक्रम आयोजन में विपीन ढिकिया ,गुल्लू सारवान .रोहित ढिकिया .सागर लाखन, लोकेश नकवाल .ललित साहू ,अनिल हटवाल .दिनेश उमरवाल सनी जेदिया . अनुराग करोतिया.पारस सरवन.विक्की.चरणदास कपिल एवं टीम का सहयोग रहा | नन्द नगरी में वाल्मीकि प्रकट उत्सव कार्यक्रम में श्री जैन के अलावा सीलमपुर से विधायक जुबेर अहमद,पूर्व विधायक विपिन शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी भारद्वाज ,निगम पार्षद चन्द्र प्रकाश शर्मा,,पूर्व चेयरमैन प्रवेश शर्मा ,कांग्रेस नेता परमानन्द शर्मा,नवीन चन्द्रा ,मुकेश पांचाल ,भाजपा नेता संजीव मित्तल सहित बड़ी संख्या में सामजिक तथा राजनितिक कार्यकर्ता मौजूद रहे | इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया गया जहां सैकडो लोगो नें भोजन प्रसाद ग्रहण किया |



