रामनगर में बाल रामलीला नें मचा रखी है धूम : प्रदीप शर्मा

0
17
प्रदीप शर्मा
रामनगर में बाल रामलीला नें मचा रखी है धूम : प्रदीप शर्मा

रामनगर में बाल रामलीला नें मचा रखी है धूम : प्रदीप शर्मा

* कलाकारों को वीर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया

नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : रोहताश नगर विधानसभा के रामनगर क्षेत्र में चंद वर्ष पूर्व ही शुरू हुई श्री रघुनाथ बाल रामलीला कमेटी नें क्षेत्र धूम मचा रखी है | इस लीला में क्षेत्र के ही बाल कलाकार लीला का बेहद ही सुंदर मंचन कर रहे है | आसपास के लोग बड़ी संख्आया में अपने मौहल्ले के बाल कलाकारों द्वारा मंचित रामलीला देखने पहुंचते है | युवा नेता प्रदीप शर्मा नें इस लीला का बीड़ा सम्भाला हुआ है और उन्हें इस काम में क्षेत्र के लोगो का पूरा सहयोग भी मिल रहा है | लीला देखने जाने-माने पत्रकार अश्वनी भारद्वाज ,कांग्रेस नेता , परमानंद शर्मा मुकेश पांचाल ,उर्मिला शर्मा,ब्रिजभूष्ण वशिष्ठ ,मंजू नायर सहित कई गणमान्पय लोग पहुंचे |

प्रदीप शर्मा
रामनगर में बाल रामलीला नें मचा रखी है धूम : प्रदीप शर्मा

रामलीला शुरुआत में गणेश वंदना से की गई उसके उपरांत भगवान श्री राम की आरती का की गई इस अवसर पर बाल कलाकारों को वीर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया इस अवसर पर अश्वनी भारद्वाज नें प्रदीप शर्मा के प्रयास की सराहना करते हुए कहा मौहल्ले के बीच लीला के मंचन के दौरान बड़ी संख्या में बच्चों की भागीदारी से लगता है बच्चे रामलीला में दिलचस्पी लेते है और यह अच्छी बात है रामलीला के माध्यम से बच्चों को भारत की संस्क्रती का तो ज्ञान मिलता ही है सनातन धर्म के बारे में भी पूरी जानकारी मिलती है |

परमानन्द शर्मा नें कहा प्रदीप शर्मा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शानदार आयोजन कर रहे हैं यह अपने आप में एक अच्छा कार्य है यह रामलीला भगवान शिव के मंदिर प्रांगण में हो रही है इस रामलीला में आए हुए सभी भक्तों को शुभकामनाएं दी गई | मुकेश पांचाल ने भी अपने विचार रखें उन्होंने कहा प्रदीप शर्मा द्वारा यह श्री रघुनाथ बल रामलीला बहुत ही अच्छी हो रही है इसमें जितने भी बाल कलाकार है चाहे राम का रोल निभा रहे हो या रावण भरत शत्रुघ्न का बहुत ही अच्छी तरह कर रहे हैं रामलीला में सीता स्वयंवर तक की रामलीला की गई प्रदीप शर्मा ने सभी आए हुए अतिथियों का पटका पहना करके सम्मान किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here