
देश की सियासत का नया दौर तय करेंगे बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम दुनिया भर की नजर लगी है बिहार चुनाव पर
– अश्वनी भारद्वाज –
नई दिल्ली ,जी हाँ हम बिलकुल सही कह रहे है बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम हिंदुस्तान की सियासत के नये दौर की शुरुआत करेंगें | पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग नें सबको हिलाकर रख दिया है | दोनों पक्ष बम्पर वोटिंग को अपने पक्ष में मानते हुए तर्क दे रहे हैं जीत उनकी निश्चित है | जाहिर सी बात है जब अखाड़े में दो उतरेंगे तो जीत तो एक की ही होगी | कौन बनेगा सिकन्दर यह तो परिणाम ही बताएगें ,लेकिन इतना तय है ना केवल देश में अपितु विदेशों तक में बिहार के परिणामों का बेसब्री से इंतजार रहेगा |
विधानसभा चुनाव अनेक राज्यों में होते रहे है लेकिन बिहार चुनावो का महत्व इसलिए बढ़ गया है कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम नें जहां इन चुनावो को अपनी प्रतिस्ठा का सवाल बना रखा है,यहाँ यह भी जिक्र करना होगा कि बिहार के भरोसे ही डबल इंजन की सरकार भी चल रही है इसलिए ज्यादा ताकत लगानी भी बनती है | वहीं कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी नें भी इन चुनावों में अपना सबकुछ दावं पर लगा रखा है |
सबकुछ का मतलब समर्पण ,चिन्तन त्याग व यहाँ तक कि भविष्य की रणनीति | यदि राजद कांग्रेस गठ्बन्धन अपने ईरादों में कामयाब हो जाता है तो निश्चित रूप से देश की सियासत में एक बहुत बड़ा बदलाव ना केवल देश अपितु देश के बाहर भी देखने को मिलेगा इस सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता | और यदि नितीश भाजपा गठजोड़ को अपेक्षित कामयाबी मिल जाती है तो लम्बे समय तक विपक्षी एकता के ताने बाने ही बुनते दिखाई देंगे | वोट चोर गद्दी छोड़ जैसे आन्दोलन की एक बार फिर से आवाज बुलंद होगी ,वहीं हमारा निजी आंकलन है ऐसा इस बार नहीं होगा लेकिन इतना बता देतें है फायदा किसी को हो या नुकसान किसी को लेकिन नितीश बाबू हमेशा की इस बार भी फायदे में ही रहने वाले है | समझ गए ना आप अमित शाह कह ही चुके हैं बिहार में सी.एम.पद की कोई वैकेंसी है ही नहीं | उधर दूसरा खेमा भी इसी इन्तजार में है आखिर ऊंट किस करवट बेठेगा |
लालू यादव और नीतीश की दोस्ती पुरानी है जो कभी भी और किसी भी समय करवट बदलती रही है | बिहार से जो खबरे आ रही है बिहार बदलाव के मूड में है लेकिन यह बदलाव कितना होगा और कितना कारगार होगा ये तो चुनाव परिणाम ही बताएगें लेकिन हम इतना बता देते हैं नीतीश बाबू घाटे में नहीं रहने वाले | हाँ इस बात का जिक्र करना भी जरूरी है नीतीश बाबू का दिखाया रास्ता अब कुछ और लोग भी पहचान चुके है इसकी चर्चा बाद में करेगें आज बस इतना ही …

