Pahalgam Terror Attack: आतंकी आसिफ का घर ब्लास्ट से उड़ाया, आदिल के घर पर चला बुलडोजर, पहलगाम हमले के बाद तगड़ा एक्शन

0
40

Pahalgam Terror Attack: आतंकी आसिफ का घर ब्लास्ट से उड़ाया, आदिल के घर पर चला बुलडोजर, पहलगाम हमले के बाद तगड़ा एक्शन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले के दो दिन बाद सुरक्षाबलों ने बड़ा एक्शन लिया है। इस हमले में शामिल दो आतंकियों के घरों को नष्ट कर दिया गया है। आसिफ शेख का घर विस्फोट से पूरी तरह से उड़ा दिया गया, जबकि आदिल के घर पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई और उसे धराशायी कर दिया गया। यह कार्रवाई पहलगाम के बैसरन वैली में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले से जुड़ी है, जिसमें आसिफ शेख और आदिल हुसैन का नाम सामने आया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले के बाद कड़े कदम उठाने की बात की थी, और उसी के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी। इस कार्रवाई के दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस ने त्राल क्षेत्र में आसिफ के घर पर छापा मारा, जहां विस्फोटकों का जखीरा पाया गया, जिसके बाद धमाका हुआ। इसके अलावा आदिल के घर पर भी बुलडोजर से कार्रवाई की गई और उसे ध्वस्त कर दिया। हमले के बाद आतंकियों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे सुरक्षा बलों को चुनौती देते हुए नजर आ रहे थे।

सुरक्षाबलों ने इस मामले में चश्मदीदों से जानकारी ली और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इस दौरान आसिफ और आदिल दोनों की पहचान की गई है, जो लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य बताए गए हैं। बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले के दौरान इन दोनों आतंकियों को देखा गया था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को मार गिराने के लिए बड़ा अभियान चलाया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस अभियान के तहत अब तक 2000 लोगों से पूछताछ की है और कई संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है।

इस आतंकवादी हमले में कुल 26 लोगों की जान गई थी, जिसमें 25 हिंदू नागरिक थे और एक नेपाली नागरिक की भी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद स्थानीय जनता में भारी आक्रोश देखने को मिला और गुरुवार को ज्यादातर मृतकों को अंतिम विदाई दी गई।

एनआईए और भारतीय सेना के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां अब आतंकियों की तलाश में जुटी हुई हैं, और यह माना जा रहा है कि पहलगाम हमले में शामिल सभी आतंकवादी अभी भी इलाके में छिपे हुए हैं। सुरक्षाबल पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इन आतंकियों को जल्द से जल्द ढूंढकर मार गिराया जाए और इस क्षेत्र को फिर से सुरक्षित किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here