नलगोंडा में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक की मौत, सात जख्मी

0
146

जिले के चित्याल मंडल के वेलिमिनेडु के बाहरी इलाके हिंद लैब्स में एक रिएक्टर में विस्फोट के बाद आग लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। घटना शाम 5 बजे कंपनी के बी-ब्लॉक में हुई और कंपनी से दो किलोमीटर के दायरे में धमाके की तेज आवाज सुनी गई। कंपनी परिसर में झुलसे एक कर्मचारी का शव मिला है। दमकल कर्मियों ने कंपनी से छह घायल श्रमिकों को बाहर निकाला और उन्हें नारकेटपल्ली के कामिनेनी आयुर्विज्ञान संस्थान में स्थानांतरित कर दिया। धुएं के घने गुबार और भीषण लपटें दमकलकर्मियों को कंपनी के विस्फोटित रिएक्टर के क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक रही थीं। घटना के वक्त करीब 15-20 कर्मचारी रिएक्टर में काम कर रहे थे। घटना के बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। शहर की एसपी रीमा राजेश्वरी ने बताया कि फिलहाल यह जानने की कोशिश हो रही है ब्लास्ट की वजह क्या है। फिलहाल घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here