स्वदेशी जागरण मंच नें मंडोली रोड पर चलाया जागरूकता अभियान : पंकज शर्मा

0
42
पंकज शर्मा
स्वदेशी जागरण मंच नें मंडोली रोड पर चलाया जागरूकता अभियान : पंकज शर्मा

स्वदेशी जागरण मंच नें मंडोली रोड पर चलाया जागरूकता अभियान : पंकज शर्मा

* स्वदेशी सामन के उपयोग करने की दिलाई शपथ

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : स्वदेशी जागरण मंच दिल्ली प्रांत द्वारा स्वदेशी सुरक्षा स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत यमुना विहार विभाग में मंडोली नगर मार्केट के व्यापारी व दुकानदार भाइयों के मध्य सम्पर्क और जागरूकता कार्य किया गया। दिल्ली प्रांत व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा स्वदेशी का सामान अपने दुकान पर उपलब्ध करा स्वदेशी ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो इसलिए दुकानदार भाइयों को स्वदेशी के पत्रक,स्वदेशी विदेशी सूची और बोर्ड लगाने का आग्रह किया गया है। जिसे मंडोली नगर मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने उत्साह के साथ आज पूरे बाजार में किया ।

स्वदेशी जागरण मंच दिल्ली प्रांत संयोजक मनोज गुप्ता ने यह बताया कि पूरे दिल्ली में अलग अलग क्षेत्र के मार्केट में यह अभियान चलाया जा रहा है और सभी व्यापारी भाई अपने यहां स्वदेशी सामान ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध करा बेचने का संकल्प ले रहे है। व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक पंकज शर्मा ने कहा कि स्वदेशी का जागरूकता अभियान मार्केट में हम कई बार चलाते रहे है लेकिन अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद व्यापारी भाई स्वतः ही स्वदेशी के लिए कृत संकल्पित है जो कि आज हमे अपने मार्केट में प्रत्यक्ष देखने को मिला।

पंकज शर्मा
स्वदेशी जागरण मंच नें मंडोली रोड पर चलाया जागरूकता अभियान : पंकज शर्मा

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रांत संयोजक सुशील पांचाल , विभाग कार्यवाह मुकेश गौतम , देह दान दधीचि से अशोक बंसल स्वदेशी जागरण मंच विभाग संयोजक मंगल मिश्रा, संजीव पांचाल, रामनगर से निगम पार्षद चंद्रप्रकाश शर्मा, एडवोकेट यतेंद्र कुमार शर्मा मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष बिन्नी वर्माजी उपाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता , सचिव संगीता चौधरी , बबलेश कुमार गर्ग, संजय पांचाल, संदीप त्यागी , अरविंद शर्मा, प्रमोद पांचाल , मुकेश दीक्षित , अमित बंसल एडवोकेट रामनगर मंडल उपाध्यक्ष हितेश चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यमुना विहार विभाग संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ पंकज शर्मा ने सभी को शपथ दिलाई कि हम सब स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे और विदेशी वस्तुओं का त्याग करेंगे स्वदेशी वस्तुओं को बनाने में पसीना भी हमारे देशवासियों का बहेगा और उनके घर में खुशहाली भी आयेगी अंत में पंकज शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here