सुप्रीम कोर्ट नें दिखाया दिल्ली सरकार को आईना : सुमित शर्मा

0
33
सुमित शर्मा
सुप्रीम कोर्ट नें दिखाया दिल्ली सरकार को आईना : सुमित शर्मा

सुप्रीम कोर्ट नें दिखाया दिल्ली सरकार को आईना : सुमित शर्मा

* बारिश होते ही पूरे शहर को लकवा मार जाता है

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : हर मामले में अपनी पीठ थपथपाने वाली रेखा गुप्ता सरकार को आज सुप्रीम कोर्ट नें आईना दिखाया और कहा दिल्ली की सरकार की लापरवाही की वजह से किस तरह से दिल्ली की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है | यह कहना है लक्ष्मी नगर विधानसभा से चुनाव लड़े दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के डेलिगेट सुमित शर्मा का | सुमित शर्मा कहते हैं दिल्ली में हाल ही में हुई भारी बारिश और उसके कारण उत्पन्न जलभराव की स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस) ने तीखी टिप्पणी की है।

उन्होंने कहा, “दिल्ली में बारिश होते ही पूरे शहर को लकवा मार जाता है। सड़कें डूब जाती हैं, ट्रैफिक ठप हो जाता है, और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।” यह टिप्पणी दिल्ली में बारिश के बाद हुए जलभराव और प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए आई है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में मॉनसून की भारी बारिश ने शहर की सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया है। निचले इलाकों में पानी भरने से लेकर प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक जाम तक, दिल्लीवासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

चीफ जस्टिस ने एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार और नगर निगम की तैयारियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “हर साल बारिश का यही हाल होता है, फिर भी नालों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं दिखता। मुख्य न्यायधीश I गवई, जस्टिस के. विनोद चंद्रन और जस्टिस एन. वी. अंजारिया की पीठ ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली और केरल की सड़कों की स्थिति पर चिंता जताई। मुख्य न्यायधीश दिल्ली में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि दो घंटे की बारिश से राजधानी ठप हो जाती है। सुमित शर्मा कहते हैं माननीय सुप्रीम कोर्ट की इस तल्ख टिप्पणी के बाद ट्रिपल इंजन सरकार को सोचना चाहिए दिल्ली की सरकार कहाँ खड़ी है और उसके वादों का क्या हुआ जो सरकार की तरफ से बार किये जाते रहे है दिल्ली में अब जलभराव नहीं होगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here