श्री गीता जयंती महोत्सव मनायेगें 30 को : सुरेन्द्र मोहन गुप्ता
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : सनातन धर्म महासभा दिल्ली, के तत्वाधान में रविवार 30 नवंबर, अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक श्री राम मन्दिर, मयूर विहार,पॉकेट एक , फेस वन दिल्ली में मनाया जायेगा।
सनातन धर्म महासभा दिल्ली के मंत्री सुरेंद्र मोहन गुप्ता ने कहा कि सनातन धर्म महासभा दिल्ली, विगत 50 वर्षों से श्री राम जन्मोत्सव, सनातन धर्म महासभा दिल्ली का स्थापना दिवस, महासभा के संस्थापक अध्यक्ष गोलोकवासी प्रेम चन्द गुप्ता का जन्मदिन, श्री तुलसी दास जयंती, श्री राम कथा, श्री गीता जयंती महोत्सव मनाती आ रही है। यह वर्ष सनातन धर्म महासभा दिल्ली का स्वर्ण जयंती वर्ष है।
श्री गीता जयंती महोत्सव में मुख्य वक्ता, श्री निवास संस्कृत विद्यापीठ के आचार्य जनार्दनाचार्य एकल विद्यालय के अध्यक्ष, बाल्मीकि रामायण के प्रकांड वक्ता आर्य रवि देव होंगे। कार्यक्रम के पश्चात आरती व प्रसाद वितरण होगा।



