शूटर रोशनी पंडित का दिल्ली स्टेट में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक

0
142
शूटर रोशनी पंडित
शूटर रोशनी पंडित का दिल्ली स्टेट में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक

शूटर रोशनी पंडित का दिल्ली स्टेट में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार निवासी शूटर रोशनी पंडित ने दिल्ली में डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद 29 जुलाई 3 अगस्त में आयोजित 40वी दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 10 मीटर पिस्टल सब यूथ कैटेगरी 2025 व्यक्तिगत और टीम में 600 में से 574 अंक पाकर स्वर्ण पदक हासिल किया।

जिसका पुरस्कार वितरण समारोह 30/08/2025 राजा मोहन राय ऑडिटोरियम आई टी ओ पर किया गया। जिसमें पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर देवेश श्रीवास्तव स्पेशल कमिश्नर (क्राइम), पद्मश्री द्रोणाचार्य अवॉर्डी जसपाल राणा रहे।इस समारोह में दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमेन तरुण दत्ता , सेक्रेटरी आनंद , इसबिन्दर , फरीद अली भी मौजूद रहे | शूटर रोशनी पंडित के कोच विपुल चौधरी और शैली चौधरी का विशेष योगदान रहा है। और कोच विपुल चौधरी ने रोशनी पंडित के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here