Shalimar Bagh Pool Accident: दिल्ली के शालीमार बाग में स्विमिंग पूल हादसा: 22 वर्षीय युवक की डूबने से मौत, सुरक्षा इंतजामों पर सवाल
दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में रविवार को नगर निगम के स्विमिंग पूल में 22 वर्षीय युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सराय पिपल थला निवासी अंकित के रूप में हुई है, जो अपने दोस्तों के साथ यहां नहाने आया था। हादसा ऐसे दिन हुआ जब यह पूल आम जनता के लिए बंद रहता है, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि अंकित और उसके दोस्त अंदर कैसे पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंकित और उसके साथी तैराकी के लिए पूल में उतरे थे। इसी दौरान अंकित पानी के गहरे हिस्से में चला गया और डूबने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन समय पर बाहर नहीं निकाल सके। लोगों का कहना है कि हादसे के समय पूल पर कोई लाइफगार्ड मौजूद नहीं था, जिससे मदद देर से पहुंची।
सूचना मिलते ही शालीमार बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मृतक के परिवार व दोस्तों से पूछताछ कर रही है। जांच का फोकस इस बात पर है कि अवकाश के दिन पूल में एंट्री कैसे मिली, सुरक्षा प्रबंध क्यों नाकाम रहे और क्या इसमें किसी की लापरवाही या साजिश शामिल है।
स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद नाराजगी जताते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता होने चाहिए, खासकर पानी से जुड़ी जगहों पर। यह घटना एक बार फिर बताती है कि तैराकी के दौरान सतर्कता और प्रशिक्षित लाइफगार्ड की मौजूदगी कितनी जरूरी है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।



